Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:26 IST, December 12th 2024

PM मोदी से मिले फडणवीस; महाराष्ट्र मंत्रिमंडल पर हो गया फैसला, अजित पवार ने बताई तारीख

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल को लेकर लगभग हफ्तेभर से पेंच फंसा है। पहले ही चुनाव नतीजों के तकरीबन 13 दिन बाद 5 दिसंबर को नई सरकार का गठन हुआ था।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला हुआ। | Image: ANI/Facebook

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर लगभग फैसला हो गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर गए हैं, जहां पहले दिन गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग की बात सामने आई। फिलहाल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। उसके अलावा उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल को लेकर लगभग हफ्तेभर से पेंच फंसा है। पहले ही चुनाव नतीजों के तकरीबन 13 दिन बाद 5 दिसंबर को नई सरकार का गठन हुआ था। हालांकि उसके बाद से मंत्रिमंडल को लेकर फैसला नहीं हो पाया। बुधवार को महाराष्ट्र से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली गए, जहां संभवत: अमित शाह के साथ मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की गई। फिलहाल देवेंद्र फडणवीस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरें आई हैं।

यह भी पढ़ें: 'आप लेडी किलर हो', सिंधिया को सॉरी बोल रहे कल्याण बनर्जी; नहीं मिली माफी

कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला पहले से तय- फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ऐलान कर दिया है कि कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला पहले से तय है। जल्द ही इसके बारे में पता चल जाएगा। उन्होंने मंत्रीपद बंटवारे को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की। फडणवीस ने कहा कि हमारी पार्टी में संसदीय बोर्ड और हमारा वरिष्ठ नेतृत्व फैसले लेता है। जहां तक ​​बीजेपी कोटे से मंत्री बनाने की बात है, तो हम इस पर फैसला लेंगे। इसी तरह एनसीपी और शिवसेना अपने स्तर पर अपने मंत्रियों के नाम तय करेंगे।

अजित पवार ने मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख का ऐलान

इधर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की विस्तार की तारीख का ऐलान कर दिया है। अजित पवार ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र का कबिनेट विस्तार 14 दिसबंर को होगा। देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार भी दिल्ली दौरे पर गए हुए हैं। हालांकि दोनों नेताओं के साथ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नहीं दिखे।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र कैबिनेट पर सस्पेंस, इधर शरद से मिले अजित पवार; लिया आशीर्वाद

अपडेटेड 13:26 IST, December 12th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: