Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:46 IST, July 17th 2024

असम में मुस्लिम आबादी 40% तक पहुंची, ये मेरे लिए जिंदगी-मौत का सवाल- CM हिमंता का बड़ा बयान

Muslim Population: असम के CM हिमंता बिस्व सरमा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि असम में आज मुस्लिम आबादी 40 फीसदी तक पहुंच गई है। 1951 में ये 12 फीसदी थी।

Reported by: Digital Desk
Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma | Image: PTI

Assam Muslim Population: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने राज्य में मुस्लिम आबादी को लेकर बड़ा दावा किया है। मुख्यमंत्री हिमंता ने कहा कि जनसांख्यिकी बदलना मेरे लिए एक बड़ा मुद्दा है। असम में आज मुस्लिम आबादी 40 फीसदी तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि 1951 में मुस्लिम आबादी 12 फीसदी थी। आज हमने कई जिले खो दिए हैं। हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि मेरे लिए ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, ये मेरे लिए जीवन और मृत्यु का मामला है।

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि घुसपैठिए पहले असम और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करते हैं, फिर झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को घुसपैठियों का पता लगाने और उन्हें निर्वासित करने का निर्देश दिया है। ये पता लगाना और डिपोर्ट करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, ये करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं असम में ये काम रोज करता हूं और कहता हूं कि दिल्ली को ये करना चाहिए, क्या आप कुर्सी पर हैं? आपको कुर्सी छोड़ देनी चाहिए और हम ये काम करेंगे।

हिमंता ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाए

असम के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए कि झारखंड में बाहर से घुसपैठियों का आना और आदिवासी बेटियों को फंसाना एक समस्या है। ये सब जेएमएम और कांग्रेस के संरक्षण में हो रहा है। उन्होंने कहा कि असम एक बॉर्डर राज्य है। मैं रोज घुसपैठियों से लड़ रहा हूं, इस मामले में झारखंड की सरकार ने क्यों हाथ ऊपर कर दिया है? उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी परिवर्तन हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है, ये अस्तित्व का मुद्दा है।

यह भी पढ़ें: सुवेंदु अधिकारी ने गढ़ा नया नारा; बोले- बंद करो 'सबका साथ-सबका विकास'

Updated 14:58 IST, July 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.