पब्लिश्ड 19:36 IST, November 19th 2024
राहुल गांधी के आरोप पर विनोद तावड़े का पलटवार, कहा- 'साबित करें, जानकारी के बिना बयान देना बचपना'
Vinod tawde news: विनोद तावड़े ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि आप खुद नालासोपारा आएं और होटल का सीसीटीवी फुटेज देखें।
- भारत
- 3 min read
Vinod tawde news: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 12 घंटे से भी कम का समय बचा है। उसके पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लग रहे हैं। आरोप सबसे पहले बहुजन विकास अघाड़ी ने लगाया, लेकिन मामला बीजेपी से जुड़ा था तो पूरा विपक्ष हमलावर दिखा। आरोपों के बीच विनोद तावड़े ने पूरे मामले को बेबुनियाद बताया, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के जरिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े कर दिए। अब विनोद तावड़े ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है।
विनोद तावड़े ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए X पर एक पोस्ट किया है। तावड़े ने अपने एक्स पर पोस्ट में कहा- 'राहुल गांधी जी, आप स्वयं नालासोपारा आएं, होटल का सीसीटीवी फुटेज देखें, वहां हुई निर्वाचन आयोग की पूरी कार्यवाही देखें और यह साबित करें कि इस प्रकार पैसा आया। बिना किसी जानकारी के इस प्रकार का वक्तव्य बचपना नहीं तो और क्या है?'
राहुल गांधी ने उठाया था सवाल
इससे पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस का X पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा? कांग्रेस ने अपने पोस्ट में एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे। ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।'
चुनाव में कैश की रियालिटी क्या है?
वैसे चुनाव में कैश कांड कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी चुनाव में कैशकांड हो चुके हैं। ऐसे में सभी पार्टियां हमाम में बराबर हैं, लेकिन विपक्ष अब बीजेपी पर लगातार हमला कर रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या बिना कैश के चुनाव जीतना संभव नहीं है? सवाल ये भी है कि तावड़े ने पैसे बांटे या फिर उन्हें फंसाया गया है? और सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार चुनाव में कैश की रियालिटी क्या है?
अपडेटेड 19:57 IST, November 19th 2024