Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:31 IST, August 5th 2024

Article 370 Abrogation: 'J-K के लिए 5 अगस्त ब्लैक नहीं, गोल्डन डे है'; कांग्रेस पर BJP का पलटवार

370 निरस्त होने की वर्षगांठ को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 अगस्त कश्मीर के लिए ब्लैक नहीं गोल्डन डे है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
जम्मू-कश्मीर में 370 निरस्त होने के 5वीं वर्षगांठ पर बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना। | Image: bjp4india

जम्मू-कश्मीर के लिए आज का दिन बेहद खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के ही दिन जम्मू-कश्मीर से साल 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था। उस दिन के बाद से जम्मू-कश्मीर विकास के रास्ते पर अग्रसर है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी इस ऐतिहासिक खुशी का जश्न मना रहा है। 370 निरस्त होने के 5वीं वर्षगांठ पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी खुशी जाहिर की और कांग्रेस पर निशाना साधा है।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "आज ही के दिन 5 साल पहले 370 और 35ए की दीवार को गिराकर भारत और कश्मीर का ना केवल भौगोलिक एकीकरण बल्कि रूहानी एकीकरण किया गया। इस एक फैसले से जम्मू-कश्नमीर की पूरी स्थिति बदली है। आज लाल किले से लाल चौक तक तिरंगा लहराता है।"

PPP की राजनीति DDD में बदली: BJP

उन्होंने कहा कि एक समय था जब ISS और पाकिस्तान के झंडे लहराते थे। आज वहां राष्ट्रवाद की गंगा बहती है। हमने देखा है कि किस तरह से 370 निरस्त होने के बाद से पीपीपी यानि पाकिस्तान परस्ती, परिवारवाद और पत्थरबाजी की राजनीति पर सर्जिकल स्ट्राइक हुआ है। आज डीडीडी की राजनीति यानि डेमोक्रेसी, डेवलपमेंट और डायलॉग की राजनीति चल रही है।

बीजेपी नेता ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी लगभग समाप्त हो चुकी है। आतंकवाद की घटना में भारी गिरावट आई। टेरर हॉस्पॉट अब टूरिज्म हॉटस्पॉट बन गया है। 35-40 साल बाद जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग हुई। आज वहां रिकॉर्ड इन्वेस्टमेंट हो रही है। जहां मोहर्रम के ताजिए नहीं निकल पा रहे थे, वहां आज ताजिए भी निकल रहे हैं और मंदिर में पूजा भी हो रही है। 5 अगस्त जम्मू-कश्मीर के लिए ब्लैक नहीं गोल्डन डे है।"

Updated 13:31 IST, August 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.