Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:20 IST, July 29th 2024

'कुछ सीटें जीतकर गुब्बारे की तरह फूल गए अखिलेश, उपचुनाव में निकलेगी हवा', सपा पर केशव मौर्य का हमला

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मैं समाप्तवादी पार्टी कहता हूं। कांग्रेस के मोहरा बन चुके अखिलेश यादव ने अपने पतन की शुरुआत कर ली है।

Reported by: Deepak Gupta
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला | Image: PTI

Keshav Prasad Maurya: लखनऊ में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।

केशव मौर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मैं समाप्तवादी पार्टी कहता हूं। कांग्रेस के मोहरा बन चुके अखिलेश यादव ने अपने पतन की शुरुआत कर ली है। माता प्रसाद पांडेय नेता प्रतिपक्ष बने उनको बधाई पर अखिलेश की सच्चाई सामने आ गई। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मोहरे अखिलेश ने ऐसा झूठ फैलाया की संविधान खत्म कर दिया जाएगा। जो लोकतंत्र को खत्म करने वाले थे उनके साथ अखिलेश आप चले गए। आपातकाल लगाने वालों के साथ आप चले गए। कांग्रेस पार्टी जो चाहती है वो अखिलेश यादव से बुलवा देती है।

कुछ सीटें जीतकर गुब्बारे की तरह फूल गए हैं अखिलेश यादव- केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुछ सीटें जीतकर गुब्बारे की तरह फूल गए हैं अखिलेश यादव और गुब्बारे की हवा निकलने में कितनी देर लगती है। कार्यकर्ताओं उपचुनाव में इनकी हवा निकालो। समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाए के लिए गुब्बारे की हवा को निकालने के लिए अभी बहुत कुछ हम लोगों को करने की जरूरत नहीं है। पता चला है चाचा मुंह फुलाये बैठे हैं, अखिलेश ओबीसी के 02 और नेता लाइन में लगे थे कि उनको नेता बनाया जाएगा वो भी मुंह फुलाये बैठे हैं। अभी सपा में और भगदड़ मचने वाली है और भागेंगे अखिलेश यादव के कर्मों से और आरोप लगाएंगे भाजपा पर।

चुनाव सदा पार्टी ही लड़ती है और पार्टी ही जीतती है- केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को धन्यवाद। हमारा तो मानना है की 70 से अधिक लोकसभा और 300 से ज्यादा विधानसभा पर बीजेपी का अधिकार है। इन्होंने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया। ठीक है थोड़ी सीटें गुमराह करके ले गए लेकिन 04 चौके जीत के हम लगा चुके हैं। अति आत्म विश्वास में हम कई बार फंसे हैं लेकिन हमें ये ध्यान रखना चाहिए की चुनाव सदा पार्टी ही लड़ती है और पार्टी ही जीतती है। अब 2024 को भूल करके 2027 का प्रण लेकर के काम करिये।

संगठन और सरकार मिलकर काम करेंगे तो तेजी से काम होगा-  केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "संगठन और सरकार मिलकर काम करेंगे तो तेजी से काम होगा और अगर अलग-अलग होंगे तो काम कैसे होगा? आजकल मीडिया वाले तो ज्यादा हमारे पीछे लगे हैं कि केशव जी कहां घुमते हैं। बहुत फेंकू लोग हैं ये लोग क्यूंकि बीजेपी में जो होना होता है वो अलग होता है और सोशल मीडिया और खबरों में जो होता है वो अलग होता है।"

इसे भी पढ़ें: भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में सपा पर बरसे CM योगी

 

Updated 17:32 IST, July 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.