पब्लिश्ड 13:06 IST, April 23rd 2024
गिरिराज सिंह ने ओवैसी को दिया ओपन चैलेंज, कहा- 'वो घोषणा करें कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लाएंगे...'
गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है को वो जनसंख्या नियंत्रण कानून लेकर आएंगे।
- भारत
- 3 min read
बिहार के बेगूसराय से सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है को वो जनसंख्या नियंत्रण कानून लेकर आएंगे। बता दें, बीते दिने ओवैसी बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, वहां उन्होंने पीएम मोदी के भाषण को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने अब एआईएमआईएम चीफ को चुनौती दे दी है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी भाइयों को मैं चुनौति देता हूं कि वो चुनाव में घोषणा करें कि हम जनसंख्या नियंत्रण कानून लाएंगे। ओवैसी ने अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी की तुलना हिटलर और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कर दी। इसे लेकर उन्होंने कहा, "अगर PM मोदी हिटलरशाही होते तो ओवैसी की जुबान खुलती? PM मोदी लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रहरी हैं, जिन्होंने संविधान के अनुरूप गरीबों को ताकत दी है।''
ओवैसी ने पीएम मोदी को बताया हिटलर
ओवैसी ने पूर्णिया जिले में रैली में कहा, ‘‘मोदी ने कहा कि मुसलमानों के ज्यादा बच्चे हैं। यह झूठ है। समुदाय में प्रजनन दर में गिरावट आई है और आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यह 2.36 प्रतिशत है। हालांकि, माना जाता है कि हमारे हिंदू भाइयों के बीच प्रजनन दर कम है।’’ ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कि प्रधानमंत्री ने बांसवाड़ा रैली में ‘झूठ बोला’ जैसा कि वह हमेशा करते आए हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री कि टिप्पणियां ‘विभाजनकारी’ थीं।
बच्चे पैदा करने वाले बयान पर भी बरसे ओवैसी
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के तर्क के अनुसार, दक्षिणी राज्य संसद में कम सांसद होने को लेकर आंदोलन शुरू कर सकते हैं, क्योंकि वहां जनसंख्या वृद्धि दर कम है। लेकिन ये राज्य उत्तर की तुलना में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में अधिक योगदान देते हैं।" AIMIM प्रमुख ने कहा कि मुझे मेरे छह बच्चों के लिए ताना मारा जा सकता है। लेकिन मोदी के बारे में क्या, जिनके छह भाई-बहन हैं और उनके पार्टी सहयोगियों जैसे अमित शाह और रविशंकर प्रसाद, दोनों बड़े परिवारों में जन्मे हैं?
ओवैसी ने मोदी द्वारा ‘घुसपैठिए’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर भी निंदा की और कहा कि यह बिहार के सीमांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों का ‘अपमान’ है जो बांग्लादेश और नेपाल के करीब है। उन्होंने दावा किया कि संसद में सरकार अवैध आप्रवासियों पर डेटा प्रस्तुत करने में बार-बार विफल रही है। आवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने देश में मुसलमानों के खिलाफ कटाक्ष करते हैं, जबकि दुबई जैसी जगहों पर अपने समकक्षों को ‘या हबीबी’ (मेरे प्रिय) के अभिवादन के साथ गर्मजोशी से गले लगाते हैं।’’
लोकसभा की मुस्लिम बहुल किशनगंज सीट से एआईएमआईएम की बिहार इकाई के अध्यक्ष और विधायक अख्तरउल ईमान चुनाव लड़ रहे हैं। इस लोकसभा क्षेत्र के कई हिस्से पूर्णिया जिले में आते हैं।
अपडेटेड 15:35 IST, April 23rd 2024