Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:13 IST, September 30th 2024

दिल्ली में सड़कों की अनदेखी करने वाली 'आप' चुनाव से 10 हफ्ते पहले जागी: भाजपा

भाजपा ने आप सरकार पर पिछले एक दशक से राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों की उपेक्षा करने और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे पर ध्यान देने का आरोप लगाया।

Virendra Sachdeva , Arvind Kejriwal Bail | Image: Facebook

Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर पिछले एक दशक से राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों की उपेक्षा करने और आगामी विधानसभा चुनाव से मात्र 10 सप्ताह पहले इस मुद्दे पर ध्यान देने का आरोप लगाया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में आरोप लगाया कि दिल्ली की सड़कों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) केजरीवाल सरकार के ‘सबसे भ्रष्ट चेहरों’ के नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि दिल्ली की सड़कों की खराब स्थिति के लिए मुख्य रूप से चार लोग जिम्मेदार हैं- अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और आतिशी।’’

दिल्ली की सड़कों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर…

इससे पहले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने 27 सितंबर को सड़कों का निरीक्षण करने के बाद दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र सौंपकर दिल्ली की सड़कों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू करने का आग्रह किया था।

चुनाव अधिसूचना से मात्र 10 सप्ताह पहले जाग उठी

सचदेवा ने कहा, ‘‘आप ने पिछले दस साल सड़कों को नष्ट करने और रखरखाव की उपेक्षा करने में बिताए, लेकिन अब चुनाव अधिसूचना से मात्र 10 सप्ताह पहले यह दावा करने के लिए जाग उठी है कि वे सड़कों को गड्ढा मुक्त कर देंगे।’’

आतिशी के नेतृत्व में दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों ने सोमवार सुबह काम शुरू कर दिया, दिवाली तक राष्ट्रीय राजधानी को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए शहर भर में क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण और पहचान की।

मरम्मत कार्य इस सरकार को नहीं बचा पाएंगे

सचदेवा ने कहा, "अंतिम समय में किए गए निरीक्षण या मरम्मत कार्य इस सरकार को नहीं बचा पाएंगे।"

यह भी पढ़ें: जब जिलाध्यक्ष की कुर्सी के पास कुंडली मारकर बैठा दिखा सांप, सपा कार्यकर्ताओं के उड़े होश! VIDEO

 

Updated 22:13 IST, September 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.