Published 14:31 IST, August 26th 2024
सहारनपुर में सिपाही का खून से लथपथ शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
सहारनपुर जिले के थाना सदर बाजार इलाक़े में पुलिस लाइन में सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के एक आरक्षी (सिपाही) का खून से लथपथ शव बरामद किया गया।
- भारत
- 1 min read
सहारनपुर जिले के थाना सदर बाजार इलाक़े में पुलिस लाइन में सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के एक आरक्षी (सिपाही) का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि आगरा जनपद का निवासी, वर्ष 2021 बैच का सिपाही सन्नी (30) रविवार को ही बडगांव थाने से एक महीने की डयूटी देने पुलिस लाइन पहुंचा था।
मांगलिक ने बताया कि आज संदिग्ध हालत में सिपाही सन्नी की मौत हो गयी और उसका शव खून से लथपथ हालत में नवीन बैरंग बिल्डिग के प्रथम तल पर मिला है। उन्होंने कहा कि सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंचे। थाना सदर बाजार पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मांगलिक ने कहा कि थाना सदर बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated 14:31 IST, August 26th 2024