पब्लिश्ड 10:00 IST, March 29th 2024
बिल गेट्स ने पूछा- टेक्नोलॉजी के दौर में आप किन चीजों को लेकर उत्साहित हैं? PM मोदी ने दिया ये जवाब
बिल गेट्स के सवाल पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। वो टेक्नोलॉजी से शिक्षकों की कमियों को दूर करना चाहते हैं।
- भारत
- 3 min read
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में उनसे सवाल किया कि टेक्नोलॉजी के दौर में आप किन चीजों को लेकर उत्साहित हैं? इसके बाद पीएम मोदी ने अपने जवाब में तीन महत्वपूर्ण विषयों को गिनाया। उन्होंने कहा कि वो जिन तकनीकी प्रगतियों को लेकर सबसे अधिक उत्साहित हूं, वो स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्रों में हैं। प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी के साथ बिल गेट्स बातचीत कर रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से लेकर डिजिटल भुगतान तक के विषयों पर चर्चा हुई। बातचीत के दौरान बिल गेट्स ने सवाल किया- 'यहां (भारत) डिजिटल सरकार की तरह भारत ना केवल टेक्नोलॉजी को अपना रहा है, बल्कि उसका नेतृत्व भी कर रहा है। ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिनके बारे में आप उत्साहित हैं।' इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जवाब दिया।
बिल गेट्स के सवाल पर PM मोदी का जवाब
पीएम आवास पर बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो जिन तकनीकी प्रगतियों से सबसे अधिक उत्साहित हूं, वे स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्रों में हैं। उन्होंने देश के गांवों में 2 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनवाएं हैं। वो आधुनिक तकनीक को दोनों के बीच सेतु बनाकर इन स्वास्थ्य केंद्रों को सीधे सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों से जोड़ते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वो बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। वो टेक्नोलॉजी से शिक्षकों की कमियों को दूर करना चाहते हैं। इसके अलावा चीजों को बच्चों की रुचि के अनुरूप बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, चाहे वो दृश्य हो या कहानी। मोदी ने आगे कहा कि वो कृषि में भी तकनीकी प्रगति सुनिश्चित कर रहे हैं। एक बड़ी क्रांति ला रहे हैं और वो मानसिकता बदलना चाहते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'AI का महत्व बहुत है और मैं तो कभी-कभी मजाक में कहता हूं कि हमारे यहां, भारत के बहुत से राज्यों में 'मां' को आई भी बोलते हैं। अब मैं कहता हूं कि जब हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो आई भी बोलता है AI भी बोलता है। मैंने G20 में AI का बहुत उपयोग किया। मैंने G20 के परिसर में भाषा व्याख्या की व्यवस्था AI से की।'
अपडेटेड 10:06 IST, March 29th 2024