Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:00 IST, March 29th 2024

बिल गेट्स ने पूछा- टेक्नोलॉजी के दौर में आप किन चीजों को लेकर उत्साहित हैं? PM मोदी ने दिया ये जवाब

बिल गेट्स के सवाल पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। वो टेक्नोलॉजी से शिक्षकों की कमियों को दूर करना चाहते हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट सह-संस्थापक बिल गेट्स | Image: @bjp4india

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में उनसे सवाल किया कि टेक्नोलॉजी के दौर में आप किन चीजों को लेकर उत्साहित हैं? इसके बाद पीएम मोदी ने अपने जवाब में तीन महत्वपूर्ण विषयों को गिनाया। उन्होंने कहा कि वो जिन तकनीकी प्रगतियों को लेकर सबसे अधिक उत्साहित हूं, वो स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्रों में हैं। प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी के साथ बिल गेट्स बातचीत कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से लेकर डिजिटल भुगतान तक के विषयों पर चर्चा हुई। बातचीत के दौरान बिल गेट्स ने सवाल किया- 'यहां (भारत) डिजिटल सरकार की तरह भारत ना केवल टेक्नोलॉजी को अपना रहा है, बल्कि उसका नेतृत्व भी कर रहा है। ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिनके बारे में आप उत्साहित हैं।' इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जवाब दिया।

बिल गेट्स के सवाल पर PM मोदी का जवाब

पीएम आवास पर बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो जिन तकनीकी प्रगतियों से सबसे अधिक उत्साहित हूं, वे स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्रों में हैं। उन्होंने देश के गांवों में 2 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनवाएं हैं। वो आधुनिक तकनीक को दोनों के बीच सेतु बनाकर इन स्वास्थ्य केंद्रों को सीधे सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों से जोड़ते हैं।

यह भी पढ़ें: एआई से यूपीआई तक... पीएम मोदी ने बिल गेट्स को सिखाया नमो ऐप

प्रधानमंत्री ने कहा कि वो बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। वो टेक्नोलॉजी से शिक्षकों की कमियों को दूर करना चाहते हैं। इसके अलावा चीजों को बच्चों की रुचि के अनुरूप बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, चाहे वो दृश्य हो या कहानी। मोदी ने आगे कहा कि वो कृषि में भी तकनीकी प्रगति सुनिश्चित कर रहे हैं। एक बड़ी क्रांति ला रहे हैं और वो मानसिकता बदलना चाहते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'AI का महत्व बहुत है और मैं तो कभी-कभी मजाक में कहता हूं कि हमारे यहां, भारत के बहुत से राज्यों में 'मां' को आई भी बोलते हैं। अब मैं कहता हूं कि जब हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो आई भी बोलता है AI भी बोलता है। मैंने G20 में AI का बहुत उपयोग किया। मैंने G20 के परिसर में भाषा व्याख्या की व्यवस्था AI से की।'

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से बिल गेट्स की खास बातचीत, टेक्नोलॉजी और जलवायु परिवर्तन को लेकर हुई चर्चा

अपडेटेड 10:06 IST, March 29th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: