Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:43 IST, October 28th 2024

PM मोदी देंगे भोपाल को दिवाली गिफ्ट; 64.44 करोड़ के कौटिल्य भवन समेत इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल AIIMS के नए विस्तारित भवन का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे और इसकी ड्रोन सेवा सुविधा का भी आरंभ करेंगे।

PM Narendra Modi | Image: Facebook

Bhopal News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के नए विस्तारित भवन का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे और इसकी ड्रोन सेवा सुविधा का भी आरंभ करेंगे। एम्स भोपाल का विस्तारित ‘‘कौटिल्य भवन’’ एक आधुनिक छह मंजिला इमारत है, जो 11,900 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है। इसके निर्माण पर 64.44 करोड़ रुपये की लागत आई है।

एम्स भोपाल के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) प्रोफेसर अजय सिंह ने कहा कि नया भवन चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और दैनिक ​​सेवाओं में और प्रगति की सुविधा प्रदान करेगा उन्होंने कहा, ‘‘कौटिल्य भवन का निर्माण न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने बल्कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है। यह भवन सभी को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

उद्घाटन के दौरान एक उन्नत ड्रोन सेवा भी शुरू की जाएगी, जो आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति के सुरक्षित और कुशल परिवहन को सक्षम करेगी। अधिकारी ने बताया कि यह सेवा शुरू में एम्स भोपाल को रायसेन जिले के गोहरगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से जोड़ेगी, जिससे 30 किलोमीटर की दूरी मात्र 20 मिनट में पूरी हो जाएगी, जबकि सड़क मार्ग से इसमें दो घंटे का समय लगता है। सिंह ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग के बिना हम इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा नहीं कर पाते। उनकी सहायता से हम एम्स भोपाल में नयी सुविधाएं विकसित करने में सक्षम हुए हैं।’’

ये दोनों सुविधाएं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की कई प्रमुख परियोजनाओं का हिस्सा हैं, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मंगलवार को करेंगे। अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, एम्स भोपाल के अध्यक्ष डॉ. सुनील मलिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।

(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

Updated 15:43 IST, October 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.