Published 07:08 IST, November 30th 2024
DGP Conference Odisha: PM मोदी आज DGP सम्मेलन में होंगे शामिल, आंतरिक सुरक्षा पर करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29 नवंबर से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
- भारत
- 3 min read
PM Modi on 3 Day Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29 नवंबर से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यहां वह अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाने पर व्यापक विचार-विमर्श होगा।
पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय सम्मेलन 29 नवंबर से 1 दिसंबर ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन में आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा औऱ नए आपराधिक कानूनों समेत राष्ट्रीय के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सम्मेलन में किन पहलुओं पर होगी चर्चा?
पीएम मोदी ने बीते दिन अपने एक्स हैंडल पर सिलसिलेवार तरीके से पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी कि 'वह अगले दो दिनों में डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन के लिए भुवनेश्वर में रहेंगे। इस सम्मेलन में पूरे भारत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भाग लेंगे। भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने पर व्यापक विचार-विमर्श होगा। पुलिसिंग और सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।'
पीएम मोदी ने की पार्टी की बैठक की अध्यक्षता
शनिवार और रविवार को डीजीपी सम्मेलन में शामिल होने से पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने भाजपा कार्यालय में पार्टी की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने राज्य में पार्टी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि 'ओडिशा में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय जाकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। हमने चर्चा की कि राज्यभर में पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कैसे काम किया जाए।'
जान लें कि अमित शाह भी तीन दिवसीय डीजीपी और आईजीपी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर में मौजूद हैं।
PM 2014 से अबतक इन राज्यों में सम्मेलन को कर चुके हैं प्रोत्साहित
बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 से देश भर में आयोजित होने वाले वार्षिक डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन को प्रोत्साहित किया है। इससे पहले गुवाहाटी (असम), कच्छ के रण (गुजरात), हैदराबाद (तेलंगाना), टेकनपुर (ग्वालियर, मध्य प्रदेश), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया, गुजरात), पुणे (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), नई दिल्ली और जयपुर (राजस्थान) में सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है।
Updated 07:46 IST, November 30th 2024