पब्लिश्ड 14:54 IST, January 13th 2025
'नया कश्मीर बहुत तेजी से बदल रहा है, अब लाल चौक पर लोग आइसक्रीम खाने जाते हैं...', J&K में PM मोदी ने राहुल पर साधा निशाना
Z-Morh सुरंग के उद्घाटन पर PM मोदी ने कहा, इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी।
- भारत
- 3 min read
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को घाटी के लोगों और पर्यटकों को बड़ी सौगात दी। पीएम ने जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। अब इस सुरंग के माध्यम से पर्यटकों के लिए इस पर्यटक स्थल पर पहुंचना पूरे साल संभव होगा। उद्घाटन के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। PM मोदी ने सोनमर्ग में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने घाटी की विकास की बात करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा।
Z-Morh सुरंग के उद्घाटन पर PM मोदी ने कहा, केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरु हुआ था। मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है। अब लैंडस्लाइड से रास्ते बंद होने वाली समस्या भी समाप्त होने वाली है। इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी। इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में पर्यटन को भी नए पंख लगने वाले हैं।
घाटी में अब विकास की धारी बह रही है-पीएम मोदी
PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर के आवाम से कहा, "आज भारत तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ चला है। हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है। ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार तरक्की से पीछे न छुटे। इसके लिए ही हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पूरे समर्पण से दिनरात काम कर रही है। बीते 10 साल में जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिले। आने वाले समय में 3 करोड़ और नए घर गरीबों को मिलने वाले हैं।
लोग अब लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं-पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर में बदले हालात पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लालचौक पर आइसक्रीम खाने की वाक्या का भी जिक्र किया और ईशारों-ईशारों में तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा अब घाटी में पहले जैसा माहौल नहीं है। लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है।
बता दें कि अगस्त 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान लाल चौक पर आइसक्रीम का लुफ्त उठाया था। राहुल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ श्रीनगर के लाल चौक पर एक आइसक्रीम पार्लर का दौरा किया।
अपडेटेड 15:00 IST, January 13th 2025