Download the all-new Republic app:

Published 08:01 IST, December 6th 2024

महाराष्ट्र में फडणवीस राज का आगाज, PM मोदी ने की तारीफ, शिंदे-अजित पवार को बधाई देते हुए क्या कहा?

Maharashtra: महाराष्ट्र में देवेंद्र राज का आगाज हो चुका है। ऐसे में पीएम मोदी ने महायुति के तीनों नेताओं देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बधाई दी।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


PM Modi | Image: x

Maharashtra: महाराष्ट्र में देवेंद्र राज का आगाज हो चुका है। मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी हुई। उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ ली। साथ ही शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अब प्रधानमंत्री मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को शपथ लेने पर बधाई दी है।

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद बधाई देते हुए कहा कि यह टीम राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

पीएम मोदी ने फडणवीस, शिंदे और पवार को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस को बधाई। राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एकनाथ शिंदे और अजित पवार को बधाई।'

आजाद मैदान में हुआ महायुति सरकार का गठन

उन्होंने आगे कहा कि 'यह टीम अनुभव और गतिशीलता का मिश्रण है और यह इस टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण है कि महायुति को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश मिला है। मैं महाराष्ट्र में विकास को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं।'

बता दें कि गुरुवार, 5 दिसंबर को  देवेंद्र फडणवीस की लीडरशिप में राज्य की महायुति सरकार का गठन हुआ। आजाद मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में और एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में दिखा एनडीए का शक्ति प्रदर्शन

बहरहाल, शपथ ग्रहण समारोह 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब दो हफ्ते बाद मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार सीएम नीतीश कुमार, यूपी सीएम योगी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

जान लें कि नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने फडणवीस, शिंदे और पवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 132 सीट जीतने के साथ ही फडणवीस मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे थे। महायुति के घटक दलों-भाजपा, शिवसेना और राकांपा के पास विधानसभा में कुल मिलाकर 230 सीट हैं।

यह भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ PM मोदी भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का करेंगे उद्घाटन, आज फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान

Updated 08:01 IST, December 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.