Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:38 IST, January 19th 2025

Mahakumbh 2025: 'संगम की रेती पर पूरे भारत के...', PM मोदी ने 'मन की बात' में महाकुंभ को बताया एकता का उत्सव

PM Modi on Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को एकता और समता-समरसता का असाधारण संगम करार दिया।

Reported by: Priyanka Yadav
PM Narendra Modi Mann ki Baat | Image: Video Grab

PM Modi on Mahakumbh 2025 :  प्रधानमंत्री मोदी ने आज, 19 जनवरी को  रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) की 118वीं कड़ी के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। इस मौके उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को उन्होंने एकता और समता-समरसता का असाधारण संगम करार दिया।

‘मन की बात’ की 118वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए पीएम मोदी ने महाकुंभ में युवाओं की बढ़ती भागीदारी को लेकर कहा कि जब युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता के साथ गर्व से जुड़ जाती है तो उसकी सभ्यतागत जड़े और मजबूत होती है। और तब उसका स्वर्णिम भविष्य भी सुनिश्चित हो जाता है।

कुंभ विविधता में एकता का उत्सव- PM

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। चिरस्मरणीय जन सैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता- समरसता का असाधारण संगम... इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं। कुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है...कुंभ का आयोजन हमें ये भी बताता है कि कैसे हमारी परम्पराएं पूरे भारत को एक सूत्र में बांधती हैं। उत्तर से दक्षिण तक मान्यताओं को मानने के तरीके एक जैसे ही हैं। एक तरफ प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होता है, वैसे ही दक्षिण भू- भाग में गोदावरी, कृष्णा, नर्मदा और कावेरी नदी के तटों पर पुष्करम होते हैं...'

'कुंभ में गरीब और अमीर सब एक हो जाते हैं'

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कुंभ, पुष्करम और गंगा सागर मेले  को सामाजिक मेल-जोल, सद्भाव और एकता को बढ़ाने वाला पर्व बताते हुए कहा कि ये पर्व भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ते हैं।

पीएम कहते हैं, 'कुंभ में दक्षिण, पश्चिम और हर कोने से लोग आते हैं। कुंभ में गरीब और अमीर सब एक हो जाते हैं और सब लोग संगम में डुबकी लगाते हैं। एक साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं। तभी तो कुंभ एकता का महाकुंभ है। कुंभ का आयोजन हमें यह भी बताता है कैसे हमारी परंपराएं पूरे भारत को एक सूत्र में बांधती हैं।'

26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ

बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हुई थी। इसका आखिरी अमृत स्नान महाशिवकात्रि यानि 26  फरवरी 2025 को किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 'जिसमें आइडिया को लेकर जुनून, वही लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम', Mann Ki Baat से PM मोदी ने युवाओं को दिया मंत्र

(इनपुट भाषा) 

अपडेटेड 14:10 IST, January 19th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: