पब्लिश्ड 13:27 IST, December 11th 2024
Parliament: पप्पू यादव ने भरे सदन में की PM मोदी की तारीफ, हाथ जोड़कर खड़े हो गए; मंत्री का आया जवाब
Parliament Session: पप्पू यादव ने लोकसभा के भीतर खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। वो सदन में रेलवे मंत्री से सवाल पूछने के लिए खड़े हुए थे।
- भारत
- 2 min read
Lok Sabha : कांग्रेस के नेता और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा के भीतर खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में रेलवे से जुड़े कामों को लेकर सवाल जवाब हो रहे थे। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद अपने अपने संसदीय क्षेत्रों से साथ रेलवे को लेकर सवाल पूछ रहे थे। सदन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी सभी सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान पप्पू यादव भी सवाल पूछने के लिए खड़े हुए थे। हालांकि वो प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए नजर आए।
लोकसभा के प्रश्नकाल में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने प्रश्न पूछते हुए कहा कि कोरोना के बाद बिहार जाने वाली पैसेंजर ट्रेन, जो बंद कर दी गई, वो एक भी नहीं चलीं। कनेक्टिविटी की बात भी रेल मंत्री करते हैं। बिहार का आधार पर्यटन का है तो आपसे कई बार मैंने इसको लेकर आग्रह किया। इसी दौरान पीएम मोदी की तारीफ करते हुए पप्पू यादव ने कहा- 'प्रधानमंत्री जी अच्छा काम कर रहे हैं।' हालांकि उसके पहले पप्पू यादव हाथ जोड़कर खड़े हो गए और रेल मंत्री से सवाल किए। आगे सांसद ने कहा कि मेरा आग्रह है कि रेल मंत्री जी बिहार के प्रति जितनी बातें कहते हैं, लेकिन पहला शिवहर और सीतामढ़ी, दूसरा बोधगया, राजगीर और वैशाली पर्यटन स्थल को आप नहीं जोड़ पाए।
पप्पू यादव को सदन में रेलमंत्री ने दिया जवाब
पप्पू यादव के सवालों पर सदन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया और कहा कि जो सांसद विचार रख रहे हैं, उनके विचारों का हम स्वागत करते हैं। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बिहार में पिछले 10 सालों में जितना काम हुआ है, वो ऐतिहासिक है। कोसी का ब्रिज सालों से अटका हुआ था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया। बिहार में काम की गति और आगे बढ़ेगी।
पप्पू यादव से अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सांसद से अनुरोध है कि काम में सहयोग करें। वो रेलवे के अच्छे जानकार हैं। उनके यहां रेलवे की फैक्ट्री भी बनी है। आप रेलवे को लेकर और अच्छे सुझाव दे सकते हैं। उन सुझावों को लेकर काम करेंगे और बिहार को मिलकर बहुत ही मजबूत, सशक्त और समृद्ध बनाने का काम करेंगे।
अपडेटेड 14:07 IST, December 11th 2024