Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:25 IST, June 29th 2024

LoC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग के बाद तनाव, पुंछ में हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में LOC पर पाकिस्तान ने फायरिंग की है।

Reported by: Kunal Verma
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में LOC पर पाकिस्तान ने फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि पुंछ में भारतीय सेना के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। भारतीय सेना हाई अलर्ट मोड में है।

लद्दाख में सेना के 5 जवान शहीद

इससे पहले लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में कल (28 जून) नदी पार करने के लिए टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ने से हादसा हुआ, जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि इस दुख की घड़ी में हम शोकग्रस्त परिवार के साथ हैं। सेना के मुताबिक शुक्रवार को टी-72 टैंक दुर्घटना का शिकार हुआ। घटना LAC के नजदीक मंदिर मोड़ इलाके में हुई। शहीदों में एक जेसीओ और 4 जवान शामिल हैं।

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, दुर्भाग्यपूर्ण टैंक को एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और चार जवानों वाले दल द्वारा संचालित किया गया था। जल स्तर अचानक बढ़ने के कारण टैंक डूब गया। धिकारियों ने पुष्टि की, "कल शाम दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के अभ्यास के दौरान एक दुर्घटना में एक जेसीओ और चार जवानों सहित पांच भारतीय सेना के जवानों की जान चली गई।" सभी पांच शव बरामद कर लिए गए हैं।

 

आपको बता दें कि यह घटना ड्यूटी के दौरान सैन्य कर्मियों द्वारा सामना किए जाने वाले जोखिमों की याद दिलाती है। पांच वीर जवानों को खोना भारतीय सेना और देश के लिए एक गहरी त्रासदी है। दूसरी तरफ, ये सूचना मिल रही है कि जम्मू-कश्मीर में LOC पर पाकिस्तान ने 28 जून को फायरिंग की, जिसके बाद भारतीय जवान और सुरक्षा बल अलर्ट मोड में आ गए हैं। ऐसे में ये सवाल उठाना स्वाभाविक है कि जिन जवानों को ऐसी परिस्थिति के लिए तैयार किया जाता है, उन्हें हम ऐसे नदी के जलस्तर बढ़ने वाले हादसों में खो देंगे तो देश की सुरक्षा कौन करेगा? सबसे बड़ा सवाल ये है कि इन हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा?

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल को राहत नहीं, 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Updated 17:49 IST, June 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.