Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:04 IST, June 19th 2024

ऑनलाइन एप ने फिर डराया, कटी उंगली के बाद चॉकलेट सिरप में मिला मरा चूहा; कंपनी का रिएक्शन वायरल

एक महिला को ज़ेप्टो के ज़रिए ऑर्डर किए गए हर्षे के चॉकलेट सिरप की बोतल में एक मरा हुआ चूहा मिला।

Reported by: Kiran Rai
चॉकलेट सिरप में मिला मरा चूहा | Image: pramisridhar/Instagram

Dead Mouse in Chocolate Syrup: ऑनलाइन फूड प्रोडक्ट ऑर्डर करने वालों के लिए एक और परेशान करनी वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक युवती ने फेमस ब्रांड हर्षे के चॉकलेट सिरप में मिले मरे चूहे का वीडियो बना इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। उन्होंने ये सिरप जेप्टो से मंगवाया था।

पिछले कुछ दिनों में ऑनलाइन प्रोडक्ट में बरती गई कोताही का ये तीसरा मामला है। हाल ही में महाराष्ट्र में आइसक्रीम बॉक्स में उंगली मिली तो नोएडा में कान खजूरा!  घटना वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं।

वायरल क्लिप में दिखा क्या?

प्रमी श्रीधर नाम की युवती ने हाल ही में ज़ेप्टो के ज़रिए ऑर्डर किए गए हर्षे चॉकलेट सिरप की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे पहले चमचे पर बाल दिखे फिर बोतल को गिलास में उड़ेला तो मरा हुआ चूहा निकला। देखें विडियो

प्रमी श्रीधर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “हमने ज़ेप्टो से हर्षे चॉकलेट सिरप का ऑर्डर किया.. ब्राउनी केक संग खाने के लिए। हमने केक के साथ डालना शुरू किया। लेकिन देखा कि इससे लगातार छोटे-छोटे बाल निकल रहे थे। तब खोलने का फैसला किया। डिब्बा सीलबंद था। हमने खोला और डिस्पोजेबल गिलास में डाला। फिर देखा कि सिरप में डूबा सूखा सा कुछ दिखा। पुष्टि के लिए बहते पानी में धोया। पता चला ये एक मरा हुआ चूहा है”।
 

सिरप पीने के बाद बेहोश हुई लड़की

प्रमी ने आगे लिखा-  इस समस्या को नोटिस करने से पहले तीन लड़कियों ने दूषित सिरप पी लिया था, और उनमें से एक को मेडिकल जांच करानी पड़ी। दो में कोई लक्षण नहीं दिखे जबकि सिरप पीने के बाद एक लड़की बेहोश हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

प्रमी ने आगे सलाह दी कि लोग सावधान रहें। लिखा- तो दोस्तों कृपया ध्यान रखें कि आप क्या खा रहे हैं और क्या ऑर्डर कर रहे हैं। कृपया बच्चों को देते समय जाँच करें... "यह बेहद चिंताजनक और अस्वीकार्य है। हम स्वास्थ्य जोखिमों और गुणवत्ता नियंत्रण की कमी को लेकर फिक्रमंद हैं। कृपया इस मुद्दे को तुरंत संबोधित करें। मैं पूरी जाँच और आश्वासन चाहती हूं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।"

नेटिजन्स ने दी केस करने की सलाह

इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को लाखों व्यूज मिलें। सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चिंता बढ़ गई है। एक यूजर ने कहा, "आप इसके लिए उन (हर्शी) पर मुकदमा कर सकते हैं और खाद्य सुरक्षा को रिपोर्ट कर सकते हैं।" किसी ने लिखा- "पिछले कुछ दिनों से, मैं इतनी सारी अस्वच्छ प्रथाओं को देखकर सहमी में हूं कि मैंने इतने सारे पैकेज्ड उत्पादों का उपयोग करना बंद कर दिया है और केवल स्वस्थ और गैर-पैकेज्ड उत्पाद खाना शुरू कर दिया है, मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मैं इसे पूरी तरह से बंद कर सकती हूं। हमारी पुरानी पीढ़ी सिर्फ इसके कारण स्वस्थ जीवन जीती थी। साझा करने के लिए धन्यवाद।"

हर्षे ने किया रिएक्ट 

हर्षे ने प्रतिक्रिया दी है। इस घटना पर अफसोस जताया है। सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट की वजह से हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हुए कस्टमर से मैनुफैक्चरिंग कोड और तारीख मांगी है। पोस्ट में लिखा है कि आप कस्टमर केयर के जरिए शिकायत दर्ज करा सकती हैं। जिससे आपकी परेशानी को अड्रेस किया जा सके।

ये भी पढ़ें- BREAKING: भीषण गर्मी में स्पाइस जेट विमान का AC खराब, कई यात्रियों की बिगड़ी तबीयत, सामने आया Video
 

अपडेटेड 19:04 IST, June 19th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: