Published 00:05 IST, October 18th 2024
उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में आग पीड़ितों से मुलाकात की, पुनर्वास का वादा किया
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को किश्तवाड़ जिले के आग से तबाह हुए उस गांव का दौरा किया जहां दर्जनों घर जलकर खाक हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को किश्तवाड़ जिले के आग से तबाह हुए उस गांव का दौरा किया जहां दर्जनों घर जलकर खाक हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने तबाह हुए परिवारों के पुनर्वास के लिए और अधिक राहत उपलब्ध कराने का वादा किया।
घनी आबादी वाले मुलवारवान गांव में सोमवार को लगी भीषण आग में अधिकांश आवासीय घर जलकर खाक हो गए थे जिससे कड़ाके की सर्दी से पहले 100 से अधिक परिवार बेघर हो गए। यह इलाका भारी बर्फबारी के कारण महीनों तक कटा रहता है।
उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी के साथ अब्दुल्ला ने नुकसान का जायजा लिया और पीड़ितों से बातचीत की। अब्दुल्ला ने गांव में संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों तक पहुंचना और उन्हें यह बताना मेरी जिम्मेदारी है कि इस मुश्किल समय में वे अकेले नहीं हैं। उनकी मदद करना और उनका पुनर्वास करना हमारी जिम्मेदारी है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री राहत कोष से भी राहत पाने के लिए कदम उठाए हैं और उम्मीद है कि हमें राहत मिलेगी। इसके अलावा हम और अधिक राहत प्रदान करने का भी प्रयास करेंगे।’’
Updated 00:05 IST, October 18th 2024