Search icon
Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

पब्लिश्ड 07:43 IST, June 23rd 2024

LIVE UPDATES/ Live: NEET मामले पर CBI ने दर्ज की FIR, शुरू की जांच

India News: नीट यूजी में आज ग्रेस मार्क्स मिले छात्रों का री एग्जाम है। इस बीच ही नीट-पीजी परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। दूसरी ओर दिल्ली में जल संकट अब भी बरकरार है। इसको लेकर आज आप नेता दिल्ली के LG से मुलाकात करने वाले हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
NEET एग्जाम पेपर लीक में CBI ने दर्ज की FIR | Image: PTI
  • Listen to this article
23:02 IST, June 23rd 2024

सेना ने उत्तरी सिक्किम में 150 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया

त्रिशक्ति कोर के भारतीय सेना इंजीनियरों ने उत्तरी सिक्किम में 150 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया है ताकि लगातार भारी बारिश के कारण कटे हुए सीमावर्ती गांवों को फिर से जोड़ा जा सके। इससे कटे हुए इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों को राहत मिली है।

23:00 IST, June 23rd 2024

हम संविधान को मानने वाले लोग हैं- CM धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पिछले 10 सालों से लगातार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार चल रही है। संविधान का पालन करने वाली सरकार और संविधान के प्रावधानों को धरातल पर उतारने वाली सरकार है। संविधान के अनुच्छेद 44 में UCC को लेकर व्यवस्था की गई है। हम संविधान को मानने वाले लोग हैं।"

22:59 IST, June 23rd 2024

NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं की जांच CBI को सौंपेगी बिहार सरकार

बिहार सरकार 5 मई को आयोजित NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं से संबंधित मामले को CBI को सौंपेगी। मामले की जांच के लिए CBI की टीम जल्द ही पटना पहुंचेगी। आर्थिक अपराध इकाई मामले के सभी अपडेट रिकॉर्ड सीबीआई को सौंपेगी। 

22:58 IST, June 23rd 2024

सूरज रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

JD(S) MLC और एचडी रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। CID ​​कल हिरासत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है। अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी। 

22:35 IST, June 23rd 2024

उरी मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर

उरी में भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना के जवानों ने अबतक दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में सेना को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं। सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

20:37 IST, June 23rd 2024

जम्मू : स्क्रैपयार्ड में लगी भीषण आग

जम्मू : त्रिकुटा नगर इलाके में एक स्क्रैपयार्ड में आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की मशक्कत कर रही हैं।

19:16 IST, June 23rd 2024

बिहार के नवादा में CBI की टीम पर हमला

बिहार के नवादा में यूजीसी नेट पेपर लीक मामले का तार थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत के कसियाडीह गांव से जुड़ रहे हैं। छापेमारी के लिए गई सीबीआई और पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान सीबीआई टीम के वाहन चालक के साथ बुरी तरह मारपीट किया गया। मामले को लेकर सीबीआई की टीम हेड ने रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

19:16 IST, June 23rd 2024

NEET UG 2024 दोबारा परीक्षा में शामिल हुए 813 छात्र

आज दोबारा NEET UG 2024 की आयोजित हुई परीक्षा में 1563 में से कुल 813 अभ्यर्थी उपस्थित हुए: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी

 

18:43 IST, June 23rd 2024

NEET मामले पर CBI ने केस दर्ज कर जांच शुरु की

CBI ने आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए CBI ने विशेष टीमें गठित की हैं। CBI की विशेष टीमें पटना और गोधरा भेजी जा रही हैं, जहां स्थानीय पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं।

17:53 IST, June 23rd 2024

56 मौत 200 से भी ज्यादा भर्ती, कहां है खड़गे-राहुल- निर्मला सीतारमण

तमिलनाडु में हुई जहरीली शराब त्रासदी पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 200 से ज्यादा लोग अभी भी अस्पताल में गंभीर हालात में हैं। 56 लोगों की मौत हो गई है और उनमें से ज्यादातर अनुसूचित जाति के हैं। मैं इस घटना की निंदा करती हूं। मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस ने इस घटना के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहां हैं?... राहुल गांधी कहां हैं?

16:19 IST, June 23rd 2024

राम जन्मभूमि के वासियों को आभार व्यक्त करता हूं- अवधेश प्रसाद

अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य का दिन है । उसके लिए देश की महान जनता और प्रभु श्री राम जन्मभूमि के वासियों को आभार व्यक्त करता हूं । बीजेपी ने प्रभु श्री राम की मर्यादा को खंडित करने का काम किया है। बीजेपी ने तोड़ने का काम किया है मैं जोड़ने का काम करूंगा । समाजवादी पार्टी की कल सुबह बैठक है उसके बाद आगे की रणनीति पर तय किया जाएगा । अखिलेश यादव के नेतृत्व में यह बैठक सुबह होगी । इंडी गठबंधन के नेताओं के द्वारा जो मुद्दे उठाए जाएंगे उसे प्राथमिकता से उठाया जाएगा ।
रणनीति का खुलासा नहीं किया जाता है। क्या होगा वह सब कल सामने सभी के आएगा ।

16:06 IST, June 23rd 2024

NEET पेपर लीक मामले पर AAP यूपी की छात्र विंग का प्रोटेस्ट

NEET पेपर लीक मामले में आम आदमी पार्टी यूपी की छात्र विंग ने विरोध प्रदर्शन किया। लखनऊ आम आदमी पार्टी कार्यालय गोमती नगर से मुख्यमंत्री चौराहे तक कार्यकर्ताओं ने किया जाने का प्रयास किया। पार्टी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका ।
 

15:07 IST, June 23rd 2024

दिल्ली में AAP का धरना जारी

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर 21 जून को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी। AAP का आरोप है कि हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रही है।

15:02 IST, June 23rd 2024

उप राज्यपाल से आप नेताओं ने की मुलाकात

AAP on Water Crisis: दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...हमने उपराज्यपाल से हरियाणा से बात करने का अनुरोध किया। हरियाणा अभी भी दिल्ली को करीब 113 MGD कम पानी दे रहा है, जिसके कारण लाखों लोगों को परेशानी हो रही है और उपराज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि वे हरियाणा सरकार से बात करेंगे और यह प्रयास करेंगे कि हमें दिल्ली का पानी मिले..."

14:56 IST, June 23rd 2024

सूरज रेवन्ना की जमानत याचिका दायर होगी कल

Suraj Revanna: जेडी(एस) एमएलसी सूरज रेवन्ना की गिरफ्तारी पर उनके वकील पूर्णचंद्र ने कहा, "जांच चल रही है... वह (सूरज रेवन्ना) पुलिस हिरासत में हैं... मैं उनसे नहीं मिला, मैं सिर्फ जांच अधिकारी से मिला हूं... कल मैं अदालत में जमानत याचिका दायर करूंगा"

14:49 IST, June 23rd 2024

AAP नेताओं ने की LG से मुलाकात

AAP नेता संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और दिलीप पांडे समेत आप नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हमने उपराज्यपाल से हरियाणा से बात करने का अनुरोध किया। हरियाणा अभी भी दिल्ली को करीब 113 MGD कम पानी दे रहा है, जिसके कारण लाखों लोगों को परेशानी हो रही है और उपराज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि वे हरियाणा सरकार से बात करेंगे और यह प्रयास करेंगे कि हमें दिल्ली का पानी मिले।"


 

14:47 IST, June 23rd 2024

पीड़ितों से मिले कमल हासन

MNM पार्टी प्रमुख कमल हासन कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी के पीड़ितों से मिलने के लिए कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे।


 

14:46 IST, June 23rd 2024

ईटानगर में बाढ़ जैसे हालात

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। भारी बारिश से घरों और वाहनों को भारी नुकसान हुआ।

12:16 IST, June 23rd 2024

बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों पर समीक्षा बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में बाढ़ प्रबंधन की समग्र तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

11:13 IST, June 23rd 2024

जारी है आतिशी का अनशन

दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने कहा, "मैं इस अनशन पर इसीलिए बैठी हूं क्योंकि दिल्ली में पानी का बहुत संकट है...दिल्ली में अपना पानी नहीं है। दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। दिल्ली में कुल पानी 1005 MGD है, जिसमें से 613 MGD(मिलियन गैलन प्रति दिन) हरियाणा से आता है लेकिन पिछले 3 हफ्ते से हरियाणा ने अपना पानी कम कर दिया है। वो दिल्ली को पानी नहीं दे रहे हैं...हरियाणा सरकार कहती है कि हमारे पास पानी नहीं है लेकिन कल कुछ लोग हथिनी कुंड बैराज गए और दिखाया कि हथिनी कुंड बैराज में पानी है लेकिन जिस गेट से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है वो बंद कर दिया गया है और वहां से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है..."


 

11:12 IST, June 23rd 2024

'डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पीएम मोदी ने पूरा किया'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अखंड भारत के स्वप्नदृष्टा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का आज बलिदान दिवस है...आजादी के बाद संविधान के लागू होने के बाद तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने संविधान में धारा 370  जोड़कर राष्ट्रीय अखंडता को गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास किया था...तत्कालीन सरकार की इन्हीं मंशाओं को ध्यान में रखते हुए उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पद त्याग दिया और देश की प्रतिष्ठा और अखंड़ता के लिए कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए उन्होंने एक व्यापक आंदोलन शुरू किया था...भारतीय जनसंघ के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर सत्याग्रह के लिए उन्होंने जो अभियान शुरू किया, इसके लिए उन्हें अपने प्राणों को त्यागना पड़ा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके साकार हो रहा है..."

10:07 IST, June 23rd 2024

'पूरा देश श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान को हमेशा याद करेगा'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा,  "श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस हम सबको स्मरण रहना चाहिए ...आजादी के बाद संविधान लागू होते ही तत्कालीन सरकार ने धारा 370 लागू किया था और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था...उन्होंने इसको लेकर आंदोलन का नेतृत्व किया था...पूरा देश उनके बलिदान को हमेशा याद करेगा..."


 

10:05 IST, June 23rd 2024

सीएम योगी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य भाजपा नेताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

08:39 IST, June 23rd 2024

पानी के टैंकरों पर लंबी कतार

दिल्ली में जल संकट के बीच गीता कॉलोनी इलाके में टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है।

08:37 IST, June 23rd 2024

चंडीगढ़ में निकाली गई बाइक रैली

चंडीगढ़ में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उप महानिदेशक नीरज कुमार गुप्ता की उपस्थिति में नशा मुक्त भारत के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए एक बाइक रैली का आयोजन किया।


 

07:37 IST, June 23rd 2024

LG से मुलाकात करेंगे आप नेता

दिल्ली में जल संकट अब भी जारी है। इस बीच शनिवार को आम आदमी पार्टी की ओर से एक चिट्ठी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखी गई। वहीं आज यानी रविवार को AAP के नेता इस मुद्दोे को लेकर उनसे मुलाकात करने जाएंगे।
 

07:36 IST, June 23rd 2024

अमरनाथ यात्रा की तैयारियां

अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां जारी है।  इस बीच अनंतनाग जिला प्रशासन 29 जून से शुरू होने वाली यात्रा से पहले तीर्थयात्रियों के लिए पर्याप्त तैयारी सुनिश्चित की।

07:36 IST, June 23rd 2024

1563 छात्र दोबारा देंगे एग्जाम

आज NEET-UG 2024 का री-एग्जाम है। वह 1563 छात्र दोबारा पेपर देंगे, जिनके ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए गए थे। परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। वहीं, सुबह 11.30 बजे से परीक्षार्थी की सेंटर में एंट्री शुरू हो जाएगी। परीक्षा छह शहरों में आयोजित होंगी। 

अपडेटेड 23:02 IST, June 23rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: