Published 20:05 IST, August 1st 2024
नीट पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट, CBI ने 13 लोगों के खिलाफ दाखिल की पहली चार्जशीट
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। CBI ने 13 लोगों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है।
- भारत
- 2 min read
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। CBI ने 13 लोगों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है।
आपको बता दें कि सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में नीतीश कुमार, अमित आनंद, जितेंद्र, राघवेंदु, आशुतोष कुमार, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, अनुराग यादव समेत 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
पूरी डिटेल
CBI ने 1 अगस्त को आईपीसी की धारा 120-बी, 201, 409, 380, 411, 420 और 109 के तहत 13 आरोपी व्यक्तियों यानी नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दायर किया है। यह याद किया जा सकता है कि यह मामला शुरू में 05.05.2024 को शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन, पटना में दर्ज किया गया था और बाद में 23.06.2024 को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया था। आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए सीबीआई ने उन्नत फोरेंसिक तकनीकों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी, सीसीटीवी फुटेज, टॉवर लोकेशन विश्लेषण आदि का उपयोग किया है।
सीबीआई अन्य आरोपियों/संदिग्धों के खिलाफ और मामले के अन्य पहलुओं पर आगे की जांच जारी रखे हुए है। कई अन्य आरोपी पहले से ही पुलिस/न्यायिक हिरासत में हैं। जैसे ही इन आरोपियों/संदिग्धों के खिलाफ आगे की जांच पूरी हो जाएगी, पूरक आरोप पत्र दाखिल किए जाएंगे। सीबीआई ने इस मामले में अब तक 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 15 बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं और 58 स्थानों पर तलाशी ली गई है।
इससे पहले उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा से संबंधित एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा ‘‘जहां तक पेपर लीक होने के आरोपों का सवाल है, तो उच्चतम न्यायालय का फैसला हमारे पास पहले ही आ चुका है।’’ उन्होंने कहा ‘‘ मैं यह आश्वासन देना चाहूंगी कि सरकार छात्रों के सर्वोत्तम हित के लिए प्रतिबद्ध है और जो भी आवश्यक होगा, सरकार द्वारा किया जाएगा।’’
ये भी पढ़ेंः 'अति उत्साह में आकर आरोपी बना दिया...', कोचिंग हादसे में दिल्ली पुलिस की कोर्ट ने जमकर ली क्लास
Updated 20:44 IST, August 1st 2024