Published 10:09 IST, October 31st 2024
'एक हैं तो सेफ हैं', PM मोदी ने दिया नारा; देश-सेना को बांटने का आरोप लगा विपक्ष को सुनाई खरी-खोटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के सामर्थ और बढ़ते एकता के भाव से कुछ ताकतें, कुछ विकृति विचार और मानसिकताएं, कुछ ताकतें बहुत परेशान हैं।
- भारत
- 3 min read
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एकता में बंधाने का सूत्र दिया है। एकता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देशवासियों से कहा है कि हम एक हैं तो सेफ हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर देश और सेना को बांटने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के भीतर और भारत के बाहर भी, बहुत से लोग भारत में अस्थिरता और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
'राष्ट्रीय एकता दिवस' पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के सामर्थ और बढ़ते एकता के भाव से कुछ ताकतें, कुछ विकृति विचार और मानसिकताएं, कुछ ताकतें बहुत परेशान हैं। वो भारत के आर्थिक हितों को चोट पहुंचाने में जुटे हैं। वो ताकतें चाहती हैं कि दुनियाभर के देशों में गलत संदेश जाए। भारत की नैगेटिव छवि उभरे। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग भारत की सेनाओं तक को टारगेट करने में लगे हैं। मिस इन्फॉर्मेशन कैंपेन चलाए जा रहे हैं।
कुछ लोग सेनाओं में अलगाव पैदा करना चाहते हैं- PM मोदी
विपक्ष पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग सेनाओं में अलगाव पैदा करना चाहते हैं। ये लोग भारत में जात-पात के नाम पर विभाजन करने में जुटे हैं। इनके हर प्रयास का एक ही मकसद है कि भारत का समाज कमजोर हो, भारत की एकता कमजोर हो। ये लोग कभी नहीं चाहते कि भारत विकसित हो, क्योंकि कमजोर भारत की राजनीति, गरीब भारत की राजनीति ऐसे लोगों को सूट करती है। 5-5 दशक तक इसी गंदी-घिनौनी राजनीति देश को दुर्बल करते हुए चलाई गई।
पीएम मोदी ने पढ़ी कविता
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग (विपक्ष) संविधान और लोकतंत्र का नाम लेते हुए भारत के जन-जन के बीच में भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं। अर्बन नक्सलियों से इनके गठजोड़ को हमें पहचानना होगा। हमें देश को तोड़ने के सपने देखने वाले, देश को बर्बाद करने के विचार लेकर चलने वाले, मुंह पर झूठे नकाब पहने हुए लोगों को पहचानना होगा। उनके मुकाबला करना ही होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज हालात ये हो गई है, आजकल एकता की बात करना तक गुनाह बना दिया गया है। एक समय था जब हम बड़े गर्व के साथ स्कूल-कॉलेज, घर के अंदर-बाहर एकता के गीत गाते थे। जो पुराने लोग हैं, उन्हें पता है। पीएम मोदी ने पढ़ी कविता...
हिंद देश के निवासी, सभी जन एक हैं।
रंग-रूप, वेश-भाषा, चाहे अनेक हैं।।
'जो देश तोड़ना चाहते हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत'
प्रधानमंत्री ने कहा- 'आज की तारीख में कोई ये गीत गाएगा तो उसको अर्बनों नक्सलों की जमात गालियां देगी।' नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज कोई कह दे कि 'एक हैं तो सेफ हैं। ये लोग (विपक्ष) 'एक हैं तो सेफ हैं', उसको भी गलत तरीके से परिभाषित करने में लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं, समाज को बांटना चाहते हैं उन्हें देश की एकता अखर रही है। इसलिए हमें ऐसे लोगों से, ऐसे विचारों और सोच से पहले से भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
Updated 10:34 IST, October 31st 2024