Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:08 IST, February 25th 2024

कार में आए हमलावर, फिर ताबड़तोड़ फायरिंग...पूरी प्लानिंग के साथ हुई नफे सिंह की हत्या; FULL STORY

Nafe Singh Rathee Murder: हरियाणा विधानसभा में 2 बार के विधायक नफे सिंह को हमलावरों ने गोलियों से भून दिया।

Reported by: Kunal Verma

Bahadurgarh News: हरियाणा विधानसभा में 2 बार के विधायक नफे सिंह को हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। आपको बता दें कि राठी ने एक बार रोहतक सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था और वो  2 बार बहादुरगढ़ नगर परिषद के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

नफे सिंह की हत्या को बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया। हमलावर I-20 कार से आए और उनकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान राठी के गले और कमर में गोलियां लगी।

नफे सिंह को मिली थी धमकी

जानकारी मिल रही है कि नफे सिंह को पहले ही जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसको लेकर वो एसपी के पास भी गए थे। आपको बता दें कि हमले के वक्त राठी अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार थे, जबकि हमलावर आई-20 कार से आए। 

घटना झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बराही फाटक के पास हुई। वहीं, घायलों को ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कौन थे नफे सिंह? (Who was Nafe Singh Rathee)

हरियाणा के झज्जर जिले के जटवाड़ा बहादुरगढ़ के रहने वाले एक प्रमुख जाट नेता, नफे सिंह राठी का एक महत्वपूर्ण राजनीतिक करियर था और उन्होंने हरियाणा के विधायी परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका राजनीतिक सफर 1996 में शुरू हुआ था, जब वह समता पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2000 में राठी ने एक बार फिर इनेलो के टिकट पर जीत हासिल की।

आपको बता दें कि राठी को धोखाधड़ी, विश्वास का उल्लंघन, जालसाजी और आपराधिक साजिश सहित कई आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ा। जनवरी 2023 में हरियाणा पुलिस ने स्थानीय भाजपा नेता जगदीश नंबरदार की कथित आत्महत्या के मामले में राठी और पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की थी।

ये भी पढ़ेंः 2 दिन पहले चप्पल से हुई थी पिटाई, अब डर के मारे एक घर में छुपकर बैठे शेख शाहजहां के सहयोगी TMC नेता

Updated 21:00 IST, February 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.