Published 16:05 IST, November 16th 2024

UP: 'अखिलेश यादव BJP की सदस्यता लेने की कोशिश कर रहे हैं', केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों बोला?

केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को मिर्जापुर में रैली करने गए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन की बड़े अंतर से जीत हो रही है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Keshav Prasad Maurya and Akhilesh Yadav | Image: Facebook
Advertisement

Keshav Pras Maurya-Akhilesh Yav: केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच लंबे समय से ठनी हुई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जब भी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, केशव प्रसाद मौर्य की तरफ से हमलों का जवाब दिया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिर से अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया है।

केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को मिर्जापुर में रैली करने गए। जन चौपाल को संबोधित करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन की बड़े अंतर से जीत हो रही है। समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो रही है। इसी दौरान अखिलेश यादव के बीजेपी पर बांटने के आरोपों को लेकर सवाल पूछा गया तो केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव बहुत बौखला गए हैं। समाजवादी पार्टी का सूर्य अस्त हो रहा है।

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश पर किया कटाक्ष

उपमुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'अखिलेश यादव कोशिश कर रहे हैं वो भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले लें। मैंने कहा है कि सदस्यता लेने के लिए आपको हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से संपर्क करना पड़ेगा।  शर्त एक रहेगा कोई अपराधी, कोई माफिया, कोई दंगाई और भ्रष्टाचारी नहीं लिया जाएगा। अगर बीजेपी की सदस्यता लेने की तैयारी कर रहे हों और हार की हताशा के डूब गए हों तो।' मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी का ना वर्तमान है, ना भविष्य है। वो समाप्तवादी पार्टी है।

उत्तर प्रदेश उपचुनावों को लेकर फिर से केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम जमीनी हकीकत पर चुनाव लड़ते हैं। लोगों से वोट की अपील करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वो कमल के फूल को खिलाएं, हम कमल के फूल की तरह क्षेत्र को खिलाएंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जो पैगंबर ए इस्लाम बिल पास कराए उसे वोट दो', बरेली के मौलाना का मशवरा

16:05 IST, November 16th 2024