Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:27 IST, September 17th 2024

कोलकाता को मिला नया पुलिस कमिश्नर, 1998 बैच के IPS मनोज कुमार वर्मा को मिली जिम्मेदारी

मनोज कुमार वर्मा 1998 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वह एडीजी और आईजी (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Reported by: Digital Desk
कोलकाता को मिला नया पुलिस कमिश्नर | Image: File photo

West bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ हुई बैठक के बाद कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को पद से हटाने का फैसला लिया था। अब भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को विनीत गोयल की जगह कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर होंगे।

आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में विनीत गोयल आलोचनाओं का सामना कर रहे थे। विनीत गोयल 1994 बैच के IPS अधिकारी हैं। उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) बनाया गया है। सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार रात को डॉक्टरों के साथ हुई बैठक के बाद उन्हें हटाने की घोषणा की थी। 

कई पुलिस अफसरों के ट्रांसफर

पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को कई पुलिस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बनाया है, वो 1998 बैच के IPS अधिकारी हैं। इससे पहले वह एडीजी और आईजी (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब एडीजी और आईजी (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी 1995 बैच के IPS अधिकारी जावेद शमीम को सौंपी गई है। इनके अलावा सरकार ने 5 अन्य पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है। IPS त्रिपुरारी अथर्व को आर्थिक अपराध निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है, IPS अभिषेक गुप्ता को ईएफआर सेकेंड बटालियन का कमांडिंग ऑफिसर और दीपक सरकार को उत्तरी मंडल कोलकाता का उपायुक्त बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें: 'आरक्षण हटाने के मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे...', BJP नेता का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार

Updated 16:45 IST, September 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.