Published 18:02 IST, June 9th 2024
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, अन्य विपक्षी नेता नहीं होंगे शा
मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी को राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
- भारत
- 2 min read
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उनके करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी। खरगे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह समारोह में शामिल होंगे। कोई अन्य विपक्षी नेता हालांकि मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगा। वामपंथी नेता सीताराम येचुरी और डी राजा ने कहा कि वे शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा रहे हैं।
सागरिका घोष नहीं होंगी शामिल
तृणमूल कांग्रेस की नेता सागरिका घोष ने ‘एक्स’ पर अपना निमंत्रण पत्र पोस्ट किया और कहा कि वह समारोह में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आदरणीय राष्ट्रपति जी। आपके आमंत्रण के लिए धन्यवाद। मुझे खेद है कि चूंकि हम विपक्ष में बैठे लोग जनादेश खो चुके नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण की नैतिक वैधता को स्वीकार नहीं करते, इसलिए मैंने व्यक्तिगत रूप से इसमें शामिल न होने का निर्णय लिया है।’’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को अपनी पार्टी के सांसदों की बैठक में कहा था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 18:02 IST, June 9th 2024