Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:57 IST, November 10th 2024

'जहां दुर्दांत दुष्कर्मी पैदा होते हैं, उसके CEO अखिलेश यादव...', CM योगी ने बोला सपा मुखिया पर हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी का PDA अपराधियों और माफियाओं को पालने का प्रोडक्शन ऑफिस बन गया है, यहां माफिया और अपराधी पैदा होते हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर हमला बोला। | Image: R Bharat

CM Yogi Vs Akhilesh Yadav: 'जहां दिखे सपाई, बिटिया खबराई' के बाद 'लाल टोपी' पर समाजवादी पार्टी को घेरने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर से बड़ा हमला बोला है। इस बार सीएम योगी ने अखिलेश यादव के नाम लेते हुए प्रहार किया है और कहा कि जहां दुर्दांत अपराधी, दुर्दांत माफिया और दुर्दांत दुष्कर्मी पैदा होते हैं, उसके सीईओ अखिलेश यादव हैं। सीएम योगी ने शिवपाल यादव को ट्रेनर बताया है।

मीरजापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित किया है। 20 नवंबर को मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। उसके पहले सीएम योगी ने बीजेपी उम्मीदवार के लिए यहां प्रचार किया है। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

CM ने दोहराया- देख सपाई बिटिया घबराई नारा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के लोगो ने आज वहां भी नहीं छोड़ा। 'देख सपाई बिटिया घबराई' का नारा दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने अयोध्या और कन्नौज में हुए रेपकांड का उदाहरण दिया, जिसमें समाजवादी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगे। सीएम योगी ने कहा, 'अयोध्या में एक निषाद बिटिया के साथ सपा के नेता मोईद खान ने क्या बर्ताव किया था। हमने कार्रवाई की, लेकिन उसे बचाने के लिए सपा के लोगों ने आकाश-पाताल एक कर दिया। कन्नौज में बेटी के साथ कैसा बर्ताव सपा के नेता ने किया?'

यह भी पढे़ं: PM की रैली में मंच पर महिला लेने लगी सेल्फी,हाथ जोड़कर खड़े हुए मोदी

'सपा का PDA, माफियाओं को पालने का प्रोडक्शन ऑफिस'

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का PDA अपराधियों और माफियाओं को पालने का प्रोडक्शन ऑफिस बन गया है, यहां माफिया और अपराधी पैदा होते हैं। इसका सीईओ अखिलेश यादव हैं और ट्रेनर शिवपाल यादव हैं। रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कभी समाजवादी आंदोलन को देश का आदर्श माना जाता था, लोकतंत्र के लिए लड़े थे, लेकिन आज ये पार्टी पेशेवर अपराधियों का गढ बन गई है।

रैली में मुख्यमंत्री योगी ने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि ये किसकी देन हैं। प्रयागराज का अतीक अहमद हो या गाजीपुर का मुख्तार, प्रदेश के सारे माफिया सपा के प्रोडक्शन हाउस की उपज थी। योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'जब कृष्णानंद राय की हत्या हुई, जिनको माफियाओं ने भून दिया था। किसी भी माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उस समय सपा की सरकार थी। प्रयागराज में राजू पाल की हत्या हुई, न्याय नहीं मिला। बीजेपी की सरकार आने के बाद सारे माफियाओं पर कार्यवाही हुई और न्याय मिला।'

योगी बोले- लाल टोपी काले कारनामे को पनपने मत दीजिए

इसके पहले शनिवार को अलीगढ़ की रैली में सीएम योगी ने सपा की लाल टोपी पर कटाक्ष किया था। अलीगढ़ की रैली में सीएम योगी ने कहा- 'अगर हम लोग उन लोगों को मौका देंगे तो अपनी करतूतों से ही जाने जाते हैं, कारनामों से ही जाने जाते हैं। इसकी पहचान क्या है, इसका असली चेहरा देखना है तो अयोध्या में निषाद और कश्यप जाति की बेटी के साथ उनके नेता मोईद खान ने जो कृत्य किया था, वो किसी से छिपा नहीं है। इनके एक नेता कन्नौज में भी हैं, जो कृत्य किया था एक बेटी के साथ। सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। लाल टोपी काले कारनामे को पनपने मत दीजिए। उत्तर प्रदेश को ये फिर से विकास की मुख्य धारा के साथ जो जुड़ा है, यहां फिर से अराजकता की ओर धकेल देगा।'

यह भी पढे़ं: 'खटाखट' नीतियों पर बीजेपी ने फिर उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस जहां भी सत्ता...

Updated 15:57 IST, November 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.