Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:46 IST, September 7th 2024

महाराष्ट्र: गणेश उत्सव शुरू, लोगों ने लगाए 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे

महाराष्ट्र में शनिवार को 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हुई, जिसमें राज्यभर में घरों और सार्वजनिक पंडालों में भगवान की मूर्तियों की स्थापना धूमधाम और उल्लास के साथ की गई।

Ganesh Chaturthi | Image: instagram

महाराष्ट्र में शनिवार को 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हुई, जिसमें राज्यभर में घरों और सार्वजनिक पंडालों में भगवान की मूर्तियों की स्थापना धूमधाम और उल्लास के साथ की गई। बच्चों और बुजुर्गों सहित परिवार के लोग 'गणपति बप्पा मोरया' के जयघोष और ढोल-नगाड़ों के बीच अपने प्रिय भगवान को घर लाने के लिए सुबह-सुबह ही अपने घरों से निकल पड़े।

एक अधिकारी ने बताया कि…

कई लोग भगवान गणेश की मूर्तियों को ऑटो, कार और अन्य परिवहन माध्यमों से ले जाते देखे गए। मुंबई में 10 दिवसीय उत्सव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा लगभग 15,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि 32 पुलिस उपायुक्त, 45 सहायक आयुक्त, 2,435 अधिकारी, 12,420 कांस्टेबल, होमगार्ड और राज्य रिजर्व पुलिस बल, त्वरित कार्य बल और दंगा नियंत्रण इकाई के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।

इसी बीच तेलंगाना में भी गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत धूमधाम और उत्साह के साथ हुई। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने यहां खैरताबाद में एक पंडाल में पूजा-अर्चना की। इस वर्ष पंडाल में भगवान गणेश की 70 फुट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई है। उत्सव के लिए राज्यभर में खास तौर पर हैदराबाद में कई पंडाल लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi : दक्षिण भारत में विनायक चतुर्थी के पर्व की मची धूम...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:46 IST, September 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.