Published 14:51 IST, October 18th 2024
Maharashtra: पति और देवर पर लगा महिला की हत्या का आरोप, हुए गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 21 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में उसके पति और उसके देवर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए महिला की मौत होने का दावा किया था।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 21 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में उसके पति और उसके देवर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए महिला की मौत होने का दावा किया था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि वसई निवासी इस्माइल चौधरी (27) ने अपनी पत्नी खुर्शीदा खातून पर शक के आधार पर बुधवार को उससे झगड़ा किया और बाद में उसका गला घोंट दिया।
उन्होंने बताया कि
उन्होंने बताया कि चौधरी इसके बाद पत्नी के शव को अपने भाई के घर ले गया और वहां एक फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया, जिसमें यह दिखाया कि किसी बीमारी के कारण खुर्शीदा की मौत हुई थी। अधिकारी ने बताया कि महिला के परिजनों की शिकायत पर नायगांव पुलिस ने मामले की जांच की और चौधरी तथा उसके भाई को हत्या करने एवं सबूत नष्ट करने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:51 IST, October 18th 2024