Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:06 IST, January 23rd 2025

Jalgaon Train Accident: आग की अफवाह ने लील ली अब तक 13 जिंदगियां, जलगांव हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। महाराष्ट्र सरकार और रेलवे की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया है।

Reported by: Rupam Kumari
जलगांव ट्रेन हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख | Image: PTI/Republic

Jalgaon Train Accident : महाराष्ट्र के जलगांव में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई यात्री अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं। लखनऊ से मुंबई जा रही मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह ऐसी फैली की तेरह जिंदगियां लील ली। घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। रेलवे की तरफ से मुआवजे का भी ऐलान कर दिया गया है।


लखनऊ से मुंबई जा रही मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में बुधवार को शाम 4:42 बजे अचानक आग की अफवाह फैली। जब यह अफवाह फैली उस समय ट्रेन मुंबई से 425 किमी पहले जलगांव के पचोरा स्टेशन के करीब पहुंची थी। दरअसल, पुष्पक एक्सप्रेस की B-4 कोच के पहिए से हल्का धुआं उठता देखा गया है, फिर अफवाह फैली की बोगी में आग लग गई है। इसके बाद कुछ लोग अफरा-तफरी में चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर गए, इस बीच दूसरे ट्रैक पर रफ्तार से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस कई यात्रियों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई।

जलगांव ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। 7 मृतकों की पहचान कर ली गई है। हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने X पर लिखा- महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

रेलवे की ओर से मुआवजे का ऐलान

जलगांव ट्रेन हादसे पर रेल पर मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी दुख जताया है। रेलवे की तरफ से मुआवजे का भी ऐलान कर दिया गया है। रेल मंत्री के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, जलगांव ट्रेन हादसे के मृतकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये और मामूली चोट वाले लोगों को 5,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

महाराष्ट्र सरकार ने भी किया मुआवजे का ऐलान

वहीं, महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। CM देवेन्द्र फडणवीस ने जलगांव ट्रेन हादसे शोक जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। रेल हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों के लिए फडणवीस ने 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च महाराष्ट्र सरकार उठाएगी।

 

यह भी पढ़ें: बाहुबली अनंत सिंह पर मोकामा में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग के बाद हड़कंप

अपडेटेड 08:47 IST, January 23rd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: