Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:54 IST, June 16th 2024

ये कैसा त्योहार! कुर्बानी वाले बकरे पर 'राम' लिखकर काटने की कोशिश, मटन शॉप के मालिक पर FIR

नवी मुंबई से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली खबर आई है। बकरीद से पहले बेलापुर में एक बकरे के ऊपर राम लिखकर उसे बेचने की तैयारी थी।

Reported by: Rupam Kumari
बकरे पर 'राम' लिखकर बेचने की तैयारी | Image: Social Media

बकरीद से ठीक पहले महाराष्ट्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। नवी मुंबई में एक बकरे ऊपर 'राम नाम' लिखकर  उसे बेचने की कीशिश की जा रही है। योजना इस बकरे की कुर्बानी देने की थी मगर इससे पहले ही कुछ हिंदू संगठनों को मामले की जानकारी मिल गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

नवी मुंबई से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली खबर आई है। बकरीद से पहले बेलापुर में एक बकरे के ऊपर राम लिखकर उसे बेचने की तैयारी थी। एक मटन शॉप का मालिक बकरे को बेचने के लिए अपनी दुकान पर लेकर आया था। शॉप ऑनर का नाम मोहम्मद शफी शेख बताया गया है।

बकरे पर 'राम नाम' लिखकर बेचने की तैयारी

कुछ हिंदू संगठनों को मामले की भनक लग गई। इसके बाद वो आनन-फानन में दुकान पहुंचे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस भी दुकान पर पहुंची और मामले में FIR दर्ज किया। बेलापुर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है, इसके अलावा IPC की धारा 34 और पशु क्रूरता के अधिनियम 11 के तहत भी मामला दर्ज किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महानगरपालिका द्वारा इस मटन शॉप से 22 बकरों कोभी जप्त किया गया है।

पुलिस हिरासत में शॉप ऑनर

जानकारी के मुताबिक नवी मुंबई में स्थित सीबीडी सेक्टर वन में गुड़ लक मटन शॉप पर ‘राम नाम’ लिखा हुआ एक बकरा बेचने के लिए रखा हुआ था । इसके बाद इस मामले में हिंदू संगठनों द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए शॉप के ओनर को हिरासत में लिया है। उस पर धार्मिक भावनाओं को आहत  करने का आरोप लगा है। 

बकरीद पर जानवरों की बलि की परंपरा

पुलिस ने कहा कि भगवान राम हिंदु धर्म के आराध्या हैं और उनसे करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है। ऐसे में यह मामला धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला लग रहा है। बता दें कि 17 जून को मुस्लिमों ता त्यौहार बकरीद है। इस दिन जानवरों की बलि दी जाती है। मुस्लिम धर्म को लोग पैगंबर इब्राहिम की ईश्वर के प्रति आज्ञाकारिता को याद करते हुए जानवरों की बलि देते हैं। बकरीद के दौरान तीन दिनों तक जानवरों की बलि देने की परंपरा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के गोविंदपुरी में पानी के बिना हो रहा बुरा हाल

 

Updated 09:54 IST, June 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.