Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:08 IST, October 29th 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीड सीट से मैदान में पूर्व मंत्री क्षीरसागर के परिवार के 4 सदस्य

बीड विधानसभा सीट से जयदत्त क्षीरसागर के अलावा उनके दो भतीजे-संदीप और योगेश तथा संदीप की पत्नी नेहा किस्मत आजमा रही हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | Image: ANI

एक समय अविभाजित राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) का गढ़ रही महाराष्ट्र की बीड विधानसभा सीट इस चुनाव में जबरदस्त पारिवारिक मुकाबले की गवाह बनेगी, क्योंकि पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर के परिवार के चार सदस्य मैदान में हैं।

बीड विधानसभा सीट से जयदत्त क्षीरसागर के अलावा उनके दो भतीजे-संदीप और योगेश तथा संदीप की पत्नी नेहा किस्मत आजमा रही हैं। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में राकांपा (अविभाजित) उम्मीदवार संदीप क्षीरसागर ने अपने चाचा एवं शिवसेना (अविभाजित) प्रत्याशी जयदत्त क्षीरसागर को 1,984 वोटों के मामूली अंतर से हराया था।

वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में जयदत्त क्षीरसागर और नेहा क्षीरसागर बीड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, जबकि संदीप राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं, योगेश क्षीरसागर ने पहले निर्दलीय उम्मदीवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन बाद में अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने उन्हें बीड से अपना प्रत्याशी घोषित किया। बीड से शिवसेना नेता अनिल जगताप और पूर्व विधायक सुरेश नावले ने भी निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में पर्चा भरा है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। वरिष्ठ पत्रकार दत्ता देशमुख ने कहा कि चार नवंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद ही बीड के चुनावी समर को लेकर तस्वीर साफ हो सकेगी।

हालांकि, उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “क्षीरसागर परिवार के हर सदस्य की अपनी अलग चुनौतियां हैं। योगेश क्षीरसागर के समर्थकों के बीच ऐसे गुट हैं, जो उनके नेतृत्व को मान्यता नहीं देते। जयदत्त क्षीरसागर को राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल नहीं है। वहीं, संदीप क्षीरसागर को लेकर असंतोष बढ़ रहा है।” 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:08 IST, October 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.