Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:20 IST, February 13th 2024

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भूकंप के तेज झटके, 5 किमी गहराई में था केंद्र

Earthquake Latest News Today: भूंकप का केंद्र शहर में 5 किमी की गहराई में था। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने अपने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
सिंगरौली में भूकंप के झटके | Image: Screen Grab

Earthquake Latest News Today: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप शाम 4:38 बजे (आईएसटी) आया। भूंकप का केंद्र शहर में 5 किमी की गहराई में था। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। 

खबरों के मुताबिक, Google द्वारा भारत में एक भूकंप चेतावनी सेवा शुरू करने की उम्मीद है, जो भूकंप की तीव्रता का पता लगाने और अनुमान लगाने के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सेंसर का उपयोग करके काम करती है। Google ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NSC) के परामर्श से भारत में "एंड्रॉइड भूकंप अलर्ट सिस्टम" पेश किया है।

भूकंप चेतावनी सेवा

Google ने पिछले साल एक ब्लॉग में कहा था- 'राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NSC) के परामर्श से हम भारत में एंड्रॉइड भूकंप अलर्ट सिस्टम पेश कर रहे हैं। इस लॉन्च के माध्यम से, हम एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं को स्वचालित प्रारंभिक चेतावनी अलर्ट प्रदान करने का प्रयास करते हैं कि उनके क्षेत्र में भूकंप आया है।'

ये भी पढ़ें: UAE पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति ने लगाया गले, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत

Updated 12:42 IST, February 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.