Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:28 IST, January 22nd 2025

MP: कुत्ते को मारी टक्कर तो बदले की आग में जल उठा, रात में कार को ढूंढकर की ऐसी हरकत; परिवार के उड़े होश

MP News: सागर के तिरुपति पुरम इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कुत्ते ने खुद से टक्कर मारने वाली कार का पता लगाकर बदला लिया।

Reported by: Digital Desk
कुत्ते ने लिया बदला | Image: Unsplash

MP News: सागर के तिरुपति पुरम इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कुत्ते ने खुद से टक्कर मारने वाली कार का पता लगाकर बदला लिया। घटना का वीडियो CCTV में कैद हुआ, जिसमें कुत्ता रात को कार के चारों ओर पंजों से खरौंचते हुए दिखा। कार मालिक का कहना है कि इस घटना से उन्हें करीब 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। जिसके बाद अब उन्होंने कार को गेट के अंदर पार्क करना शुरू कर दिया है।

आपने किस्से-कहानियों में सुना होगा कि इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी अपने साथ हुई घटना का बदला लेते हैं। सागर शहर में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसमें एक कुत्ते ने करीब 12 घंटे बाद उसको टक्कर मारने वाली कार से बदला लिया। वह दिन भर इंतजार करता रहा और रात करीब डेढ़ बजे घर के बाहर पार्क गाड़ी को चारों ओर से पंजे से खरौंच दिया। कुत्ते की यह हरकत घर के बाहर लगे CCTV में कैद हो गई, जिसे देखकर कार मालिक का पूरा परिवार हैरान है। हालांकि बदला लेने वाले कुत्ते ने कार चालक या उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

कुत्ते ने टक्कर माने वाली कार को ढूंढा 

शहर के तिरुवनंतपुरम में रहने वाले प्रहलाद सिंह घोषी ने बताया कि 17 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे परिवार को लेकर एक शादी समारोह में जाने घर से निकला था। घर से करीब 500 मीटर दूर कॉलोनी के एक मोड़ पर वहां बैठे काले रंग के कुत्ते को कार की टक्कर लग गई। इसके बाद वह बहुत दूर तक भौंकते हुए कार के पीछे दौड़ता रहा। प्रहलाद ने बताया कि वह रात करीब एक बजे शादी से लौटकर वापस घर पहुंचे और कार को सड़क किनारे पार्क करके सो गए। सुबह उठकर देखा तो कार में चारों ओर से खरोंच लगी थी, तो सोचा कि कोई बच्चे पत्थर से रगड़ गए हैं, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक कुत्ता कार को पंजों से खरौंचते नजर आया। पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर अचानक से याद आया कि दोपहर में इसी कुत्ते को कार से टक्कर लगी थी। 

कुत्ते ने कार को चारों तरफ से खरोंचा 

प्रहलाद ने बताया कि कुत्ते ने कार को चारों तरफ से खरोंच दिया था। दूसरे दिन कार लेकर शोरूम पहुंचा तो उसकी डेंटिंग-पेंटिंग कराने करीब 15 हजार रुपए का खर्चा आया है, अब यह डर लगता है कि कहीं वह कुत्ता फिर से आकर कार को न खरोंचने लगे, इसलिए अब गेट के अंदर गाड़ी पार्क करने लगा लूं।

यह भी पढ़ें : 40 लाख नकद, 89 लैपटॉप और 193 मोबाइल दिल्ली मेट्रो में छोड़ गए यात्री

अपडेटेड 17:28 IST, January 22nd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: