Download the all-new Republic app:

Published 09:44 IST, September 16th 2024

रानी कमलापति के अपमान पर हंगामा, युवक ने मूर्ति के सामने बनाया अश्लील VIDEO...NSA लगाने की उठी मांग

वीडियो पर विवाद होने के बाद पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं इस मामले को लेकर हिंदू संगठन के नेता आज पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने वाले हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
×

Share


रानी कमलापति की मूर्ति के सामने अश्लील डांस | Image: Republic

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रानी कमलापति के अपमान को लेकर बवाल मच गया है। यहां रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने एक युवक ने अश्लील डांस किया, जिसके पर हंगामा खड़ा हो रहा है। इसको लेकर हिंदू संगठन का गुस्सा इस पर फूट पड़ा है।  आरोपी के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करने की मांग उठ रही है।

एक युवक ने रानी कमलापति की मूर्ति के सामने अश्लील डांस करते हुए इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर विवाद हो रहा है।

अश्लील डांस करते हुए युवक ने बनाया वीडियो

जानकारी के अनुसार युवक ने गिन्नोरी में स्थापित मूर्ति के सामने बनाया अश्लील डांस करते हुए यह वीडियो बनाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक मूर्ति के सामने खड़े होकर अश्लील डांस कर रहा है। यही नहीं उसने इसे असभ्य गाने के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया।

मामला सामने के बाद पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं इस मामले को लेकर हिंदू संगठन के नेता आज पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने वाले हैं।

सांसद आलोक शर्मा भड़के

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व भोपाल सांसद आलोक शर्मा भी इस वायरल वीडियो को लेकर भड़क उठे हैं। उन्होंने भी आरोप के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करने की मांग की।

सांसद आलोक शर्मा ने कहा, "भोपाल में राजा भोज और रानी कमलापति का गौरवशाली इतिहास रहा है। रानी कमलापति की प्रतिष्ठा को स्थापित करने के लिए मैंने महापौर रहते हुए, जहां रानी कमलापति ने जोहर किया था (छोटा तालाब के ऊपर) उस स्थान पर उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित कराई और उनके नाम से ब्रिज का निर्माण कराया है। रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने खड़े होकर किसी ने अश्लील वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह बहुत ही आपत्तिजनक है।

उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा से आग्रह है कि किसने यह वीडियो बनाया है, इसकी जांच करके दोषी के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए। जिससे इस तरह के समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो। यह कृत्य संपूर्ण समाज और राष्ट्र का अपमान है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'हम मजहब नहीं लैंड जिहाद के खिलाफ', वक्फ बोर्ड को लेकर बोले धीरेंद्र शास्त्री- इनपर लगाम लगाना जरूरी

Updated 09:44 IST, September 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.