Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:33 IST, July 31st 2024

मध्य प्रदेश: नीमच में सिरफिरे ने सरेराह लड़की को मारा चाकू, अस्पाताल में भर्ती; हिरासत में आरोपी

मध्य प्रदेश के नीमच में एक युवक की सनक का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने राह चलती लड़की को चाकूओं से वार कर घायल कर दिया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
नीमच में सिरफिरे ने सरेराह लड़की को मारा चाकू | Image: Republic

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नीमच में एक युवक की सनक का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने राह चलती लड़की को चाकूओं से वार कर घायल कर दिया। घटना बुधवार दोपहर गांधी वाटिका के पास की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नीमच में गांधी वाटिका के पास एक युवक ने चाकू मारकर एक युवती को घायल कर दिया। युवती को बीत सड़क पर दर्द से तड़पता देख वहां मौजूद लोगों ने उसे नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।

युवती पर किए चाकू से कई वार

जानकारी में आई है की चाकू मारने वाला युवक केसरपुरा का कुलदीप है, जिसने पैदल जा रही नीमच की बोहरगली इलाके की युवती को गांधी वाटिका के पास रोका और अचानक ही तीन चार बार चाकू से वार कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

पुलिस ने आरोपी के हिरासत में लिया

आरोपी युवक का एक वीडियो भी सामने आया है जोकि चाकू मारने के बाद का है। वीडियो में युवती घायल होकर जमीन पड़ी है और आरोपी कुलदीप उसके पास खड़े होकर प्यार में धोखा देने की बाते करते हुए बेखौफ दिखाई दे रहा है। जबकि युवती गंभीर हालत में करहाते हुए ऐसी किसी भी बात से इंकार करती नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस ने कुलदीप को अपनी हिरासत में ले लिया है।

एएसपी नीमच, नवल सिसोदिया ने बताया कि एक बजे के आसापास घटना की सूचना प्राप्त हुई कि गांधी वाटिका में एक लड़के ने लड़की को चाकू मार दिया है। लड़की को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: जगह-समय किया फिक्‍स, मिलते ही यशश्री को मार डाला; दाऊद का कबूलनामा

Updated 17:33 IST, July 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.