पब्लिश्ड 12:48 IST, January 13th 2025
मध्य प्रदेश में नहीं मिलेगी शराब! CM मोहन यादव ने कर लिया बड़ा फैसला- धार्मिक नगरियों में जल्द होगी शराब बंदी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि साधु, संतों और लोगों के सुझाव मिलने के बाद सरकार आगामी फाइनेंशल ईयर से मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरियों में शराबबंदी कर सकती है।
- भारत
- 2 min read
Madhya Pradesh Liquor Ban: बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश अब शराबबंदी की ओर बढ़ने की तैयारी में है। शराबबंदी मध्य प्रदेश के धार्मिक नगरों में हो सकती है। इसको लेकर खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बयान दिया है और कहा है कि सरकार शराबबंदी को लेकर जल्द फैसला लेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फैसले को लेकर एक टाइमलाइन भी दे दी है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया है कि साधु, संतों और लोगों के सुझाव मिलने के बाद सरकार आगामी फाइनेंशल ईयर से धार्मिक नगरियों में शराबबंदी कर सकती है। अपने बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बजट सत्र का एक तरह से किनारा आ गया है। ऐसे में हमारी सरकार विचार कर रही है कि हमारे धार्मिक नगरों पर हम अपनी नीति में संशोधन करें।
लोगों की शराब संबंधी शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर- CM
सीएम मोहन यादव का कहना है कि धार्मिक नगरों से शराबबंदी की तरफ बड़े कई साधु संत और अन्य कई लोगों ने सुझाव दिए हैं। हमारी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है कि हम हर हालत में अपने धार्मिक नगरों पर उनकी सीमा के बाहर ये आबकारी दुकान बंद करवाएं, ताकि धार्मिक वातावरण को लेकर जो सब लोगों की शिकायत आती है, उसे दिशा में हम लोग ठोस काम कर पाए। हम गंभीर और बहुत जल्दी इस बारे में कोई निर्णय करेंगे।
CM मोहन यादव ने 13 गांवों के नाम बदले
इसके पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर जिले में 13 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इन गांवों के नाम बदलने की मांग सीएम मोहन यादव से की थी, जिन्हें सीएम मोहन यादव ने मंच से ही स्वीकृति दी। इस दौरान सीएम ने मंच से एक-एक कर उन गांवों के नाम पढे और नए नाम का ऐलान भी किया।
इन गांवों के नाम बदले
- मोहम्मदपुर मछनाई गांव- मोहनपुर गांव
- ढाबला हुसैनपुर – ढाबला राम
- घट्टी मुख्तियारपुर – घट्टी
- मोहम्मदपुर पवाड़िया गांव – रामपुर पवाड़िया गांव
- खजूरी अलहाबाद गांव – खजूरी राम गांव
- हाजीपुर गांव – हीरापुर गांव
- निपानिया हिसामुद्दीन गांव – निपानिया देव गांव
- रिछड़ी मुरादाबाद – रिछड़ी
- खलीलपुर गांव – रामपुर गांव
- शेखपुर गोंदी गांव – अवधपुरी गांव
- खलीलपुर – अवधपुर
- मोहम्मदपुर कुंवादिया – रामपुर कुंवादिया
- ऊंचोद– ऊंचावद
अपडेटेड 14:32 IST, January 13th 2025