Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:10 IST, October 29th 2024

एकता हत्याकांड: टारगेट पर रईस महिलाएं, अंतरंग चैटिंग; जिम ट्रेनर के WhatsApp चैट से सनसनीखेज खुलासे

कानपुर के चर्चित एकता गुप्‍ता हत्याकांड अभी सुर्खियों में है। पुलिस की जांच और हत्यारे जिम ट्रेनर विमल सोनी से पूछताछ में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

Reported by: Ankur Shrivastava
एकता हत्याकांड: टारगेट पर रईस महिलाएं, अंतरंग चैटिंग; जिम ट्रेनर के WhatsApp चैट से सनसनीखेज खुलासे | Image: Republic

Kanpur Murder Case: कानपुर के चर्चित एकता गुप्‍ता हत्याकांड अभी सुर्खियों में है। पुलिस की जांच और हत्यारे जिम ट्रेनर विमल सोनी से पूछताछ में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में एक बड़ा सच सामने आया है। विमल सोनी के व्‍हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल से पता चला कि 10 से अधिक महिलाओं संग वो अंतरंग चैटिंग किया करता था। विमल के मोबाइल से महिलाओं के चैट मिले हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चैट ऐसे हैं कि अगर वो सार्वजनिक हो जाएं तो उन महिलाओं के घर उजड़ जाएंगे। इसलिए इसे बेहद गोपनीय रखा गया है। पुलिस ने बताया कि विमल बहुत शातिर था। वो रईस घराने की सुंदर महिलाओं को अपने टारगेट पर लेता था। इसके बाद उनसे नजदीकी बढ़ाकर ब्‍लैकमेलिंग का गंदा खेल करता था। अश्‍लील चैट, कॉल और कुछ तस्‍वीरों से ऐसे कई सबूत मिले हैं जो इस तरफ साफ इशारा कर रहे हैं।

प्रोटीन शेक में मिलता था नशे की गोली

पूछताछ के दौरान विमल ने पुलिस को बताया कि वो महिलाओं को काबू में करने के लिए सप्‍लीमेंट यानी जिम करने के दौरान लिए जाने वाले प्रोटीन शेक में नशीली गोलियां मिलाता था। कुछ दिन में महिलाओं को नशे का एडिशक्शन हो जाता तो वह उसके काबू में आ जाती थीं। फिर वह जो चाहता महिला उसके एक इशारे पर करती थी। एकता गुप्‍ता की हत्या से ठीक पहले भी उसने उसकी प्रोटीन शेक में नशे की गोली मिलाई थी। इसके बाद उसने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। यह सब पुलिस की जांच से सामने आया है।

महिलाओं को इंप्रेस करने के लिए सरनेम लगाया सोनी

लिस ने पूछताछ के दौरान विमल से पूछा कि आधार कार्ड, पहचान पत्र समेत अन्य दस्तावेज में नाम विमल कुमार है। लेकिन तुमने अपनी पहचान विमल सोनी के नाम से बनाई है। इस पर विमल ने पुलिस को बताया कि जिम ट्रेनिंग के दौरान अक्सर महिलाएं उससे ये पूछती थीं कि तुम्हारा नाम क्या है। मैं विमल कुमार बताता तो पूछती कि आगे क्या टाइटल लिखते हो। किस बिरादरी के हो।

इस वजह से मैंने विमल कुमार की जगह अपना नाम के साथ सोनी टाइटल लगा लिया। सोनी लिखने के बाद मुझे एक्सपोजर मिला। अब मुझे बताने में कोई झिझक नहीं थी और पूछने वाले के मन में भी कोई शंका नहीं रहती थी। सोनी टाइटल लगाने के बाद से मेरा प्रोफाइल बढ़ गया था।

ऑफिसर्स क्लब में करता था अय्याशी

पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई है कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने ऑफिसर्स क्लब को अय्याशी का अड्डा बना रखा था। उसके पास क्‍लब की चाभी थी। वो बेधड़क होकर किसी भी महिला के साथ वहां जाता था और ठहरता था। 

इसे भी पढ़ें- हाईक्लास महिलाओं को ट्रेनिंग, इसी पर जिम ट्रेनर से इंप्रेस थी शादीशुदा एकता; कानपुर मर्डर में खुलासा

Updated 15:10 IST, October 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.