पब्लिश्ड 13:23 IST, August 27th 2024
इस लेडी IAS का नाम सुन कांपते हैं माफिया, जानिए सोनिया मीणा की कहानी जिसपर तान दी गई थी पिस्टल
मध्य प्रदेश में तैनात राजस्थान मूल की निवासी आईएएस अधिकारी सोनिया मीणा इन दिनों सुर्खियों में हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर में भू माफिया और खनन माफियाओं पर एक्
- भारत
- 3 min read
मध्य प्रदेश में तैनात राजस्थान मूल की निवासी आईएएस अधिकारी सोनिया मीणा इन दिनों सुर्खियों में हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर में भू माफिया और खनन माफियाओं पर एक्शन के चलते सोनिया मीणा चर्चा में हैं। सोनिया मीणा ने पूरे प्रदेश में अपनी अलग छवि बनाई रखी है। माफिया इनके नाम से थर्राते हैं। माफियाओं के बीच खौफ का दूसरा नाम सोनिया मीणा का होता है।
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह मध्य प्रदेश की अलग-अलग जिलों में तैनात रही हैं और वर्तमान में सोनिया नर्मदापुरम की जिला कलेक्टर हैं। 11 साल की सर्विस के दौरान सोनिया ने ना जाने कितने अपराधियों, गुडों और माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की है।
IAS सोनिया मीणा का प्रोफाइल
सोनिया मीणा ने साल 2013 में यूपीएससी क्लियर किया था, उनकी ऑल इंडिया 36वीं रैंक आई थी। सोनिया ने अपने पहले प्रयास में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। सोनिया मीणा की छवि एक कड़क अफसर की है। वो मूल रूप से राजस्थान सवाई माधोपुर की रहने वाली हैं। सोनिया मीणा के पिता टीका राम मीणा भी रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं।
वो केरल कैडर के IAS रह चुके हैं। सोनिया मीणा इससे पहले प्रबंध संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं, प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम व मप्र रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद के प्रबंध संचालक पद पर काम कर चुकी हैं। सोनिया 2017 में जब एसडीएम के पद पर तैनीत थीं तब उन्होंने खनन माफिया अर्जुन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनिया मीणा, जहां भी रही, वहां खनन और शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही जरूर होती थी।
युवाओं को प्रेरित करती हैं सोनिया मीणा
सोनिया मीणा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स देती रहती हैं। वे युवाओं को बताती हैं कि कैसे मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की जा सकती है।
खनन माफियाओं पर चलाए हमेशा चाबुक
सोनिया मीणा हमेशा ही खनन माफिया पर टूटकर पड़ी है। उनका चाबुक हमेशा खनन माफियाओं पर पड़ता रहा। वर्ष 2017 में राजनगर में एसडीएम रहते हुए उन्होंने खनन माफिया अर्जुन सिंह के खिलाफ करवाई की। जिसके बाद वह काफी चर्चा में आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनिया मीणा, जहां भी रही, वहां खनन और शराब माफिया ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाते थे। सोनिया मीणा के नाम से खनन और शराब माफिया खौफ खाते खाते हैं।
माफिया ने तान दी थी बंदूक
मीडिया रिपोटर्स क अनुसार फरवरी 2017 में खनन माफियाओं पर कार्रवाई के बाद सोनिया शाम 5 बजे दफ्तर लौटने लगी तो, अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को थाने ले जाने का निर्देश दिया। तभी ट्रैक्टर मालिक अर्जुन सिंह भी आ पहुंचा। अर्जुन सिंह ने आते ही ट्रैक्टर पर बैठे पुलिसकर्मी पर बंदूक तान दी। हवाई फायर भी किया, लेकिन इससे सोनिया मीणा घबराई नहीं और कार्रवाई का निर्देश दिया। जिससे बाद उन्हें वहां जनता से अपार समर्थन मिला।
अपडेटेड 13:23 IST, August 27th 2024