Published 14:50 IST, July 5th 2024
बहन की आबरू बचाने आए भाई को सलमान-इमरान ने मारा चाकू, ग्वालियर में सनसनीखेज वारदात
छेड़खानी करने वाले युवकों ने युवती के पिता के सामने ही उसके साथ छेड़छाड़ की। जब पिता ने ऐसा करने से उन्हें रोका तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।
Advertisement
Mhya Presh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक लड़की के साथ छेड़खानी (Molestation) का मामला सामने आया है। छेड़खानी करने वाले युवकों ने युवती के पिता के सामने ही उसके साथ छेड़छाड़ की। जब पिता ने ऐसा करने से उन्हें रोका तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। वहीं जब बीच बचाव पर युवती की भाई आया तो उस पर भी चाकू से हमला कर दिया गया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के आपागंज की है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, इनसे पूछताछ चल रही है। इलाका मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण कोई तनाव ना हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। हिंदू परिवार की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ और परिवार के साथ मारपीट के मामले में हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया।
Advertisement
सलमान, इमरान और मुबारिक ने की छेड़खनी
जनकगंज थाना अंतर्गत पंचमुखी हनुमान मंदिर हरिकोटासीर में 59 वर्षीय बालकिशन यादव की किराने की दुकान है। बालकिशन के दो बेटे और दो बेटियां हैं। साथ ही उनकी माली हालत भी खराब है। यही वजह है कि पिता और भाई की अनुपस्थिति में बेटियां भी दुकान देखती हैं। बालकिशन की अनुसार गुरुवार शाम वे अपनी बेटी के साथ दुकान पर बैठे थे।
Advertisement
तभी आपागंज निवासी सलमान, इमरान और मुबारिक खान व पड़ोसी युवक समीर खान आ धमके। चारों आरोपी बेटी से छेड़छाड़ करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उनको और उनकी बेटी को बुरी तरह से पीटने लगे। इसी बीच उनका 18 वर्षीय बेटा सौरभ यादव आ गया। उसने पिता और बहन को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बालकिशन के मुताबिक सभी आरोपी आपराधिक प्रवृति के हैं और दो वर्ष पूर्व भी बेटी से छेड़छाड़ करने के चलते उनसे विवाद हो चुका है। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच के नेता वसंत गोडयाले अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। हालांकि बाद में मंच के नेता पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- हाथरस वाले भोले बाबा की परत दर परत खुल रही कलई, अब NEET पेपर लीक माफिया से निकला कनेक्शन
13:33 IST, July 5th 2024