Published 13:15 IST, October 22nd 2024
अधिकार कोई छीन नहीं सकता, अगर मुझे कुछ हुआ...हसनैन से शादी करने जा रही अंकिता का VIDEO आया सामने
तमाम हिंदू संगठनों द्वारा भी इस विवाह को रोकने के लिए दबाब बनाया जा रहा है। इन सबके बीच अंकिता का एक वीडियो सामने आया है।
- भारत
- 3 min read
मध्य प्रदेश में हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी को लेकर मचा बवाल बढ़ता जा रहा है। इंदौर की रहने वाली अंकिता राठौर और जबलपुर सिहोरा के रहने वाले हसनैन अंसारी 12 नवंबर को कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं। इस शादी को रोकने के लिए हैदराबाद से बीजेपी विधायक टी राजा ने सीएम मोहन यादव से अनुरोध किया है।
तमाम हिंदू संगठनों द्वारा भी इस विवाह को रोकने के लिए दबाब बनाया जा रहा है। इन सबके बीच अंकिता का एक वीडियो सामने आया है। वो कह रही है कि सोशल मीडिया के जरिये उनकी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। उससे वो बहुत दुखी हैं। अंकिता वीडियो में कह रही है कि उन्हें स्वतंत्रता का अधिकार है। शादी करने का भी अधिकार है। अंकिता का कहना है कि अगर वो कुछ भी करती है या फिर उसे कुछ होता है तो उसका सारा इल्जाम उनका विरोध करने वालों पर होगा।
मेरे अधिकार कोई छीन नहीं सकता: अंकिता
अंकिता राठौर ने अपने परिजनों को भी चेतावनी दी है। अंकिता का कहना है कि उसके भी कुछ अधिकार हैं। वह खुद से किसी के साथ शादी करने को लेकर स्वतंत्र है। उसके अधिकार को कोई छीन नहीं सकता। अंकिता ने कहा कि मेरे साथ जो लड़का है उसके भी वीडियो वायरल किये जा रहे हैं। अगर मुझ पर प्रेशर बनाया गया तो मैं कुछ भी कर सकती हूं।
फरार हो चुका है हसनैन
घटना की जानकारी लगते ही हसनैन अंसारी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सूत्र बताते हैं कि पिछले दो माह से अंकिता राठौर इंदौर से लापता है। अंकिता के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट इंदौर में दर्ज कराई है, जब उन्हें जानकारी लगी तो उन्होंने उसकी रिपोर्ट जबलपुर में भी की। अंकिता राठौर और हस्नैन अंसारी ने शादी के लिए जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया है।
शादी रोको, नहीं तो कटी मिलेगी लड़की...
तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा ने एक वीडियो जारी कर इस शादी का खुले तौर पर विरोध किया है और शादी रुकवाने की अपील की है। विधायक टी राजा का कहना है कि यह शादी लव जिहाद के तहत हो रही है। इसको लेकर तमाम हिंदू संगठन सामने आए और इस शादी को रुकवाने की पुरजोर कोशिश करें। उनका कहना है कि अगर यह शादी हुई तो लड़की फ्रिज में कटी मिलेगी।
अंकिता के मां-बाप भी शादी के खिलाफ
इस मामले में लड़की के माता-पिता भी शादी के खिलाफ हैं और वह कुछ दिनों पहले सिहोरा थाने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि हसनैन और अंकिता एक साथ टेलीकॉम कंपनी में काम किया करते थे। युवती के परिवार का कहना है कि दोनों के बीच में प्रेम हुआ और उसके बाद अब शादी कर रहे हैं। साथ ही अंकिता बीते एक हफ्ते से घर भी नहीं पहुंची है। हसनैन उसको बहला फुसला कर अपने साथ कहीं रखे हुए हैं। इस शादी को लेकर हिंदूवादी संगठन जल्द ही इंदौर और जबलपुर के कलेक्टरों के साथ मुलाकात कर शादी को हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देखकर रुकवाने के लिए मुलाकात करेंगे।
Updated 13:15 IST, October 22nd 2024