Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:18 IST, September 13th 2024

बहराइच में खूनी भेड़िए का आतंक तो भोपाल में सियार की दहशत, लगाया पिंजरा तो फंस गया कुत्ता; VIDEO

Bhopal: भोपाल के बैरागढ़ इलाके में सियार की दहशत फैली हुई है। हालांकि, उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने जो जाल बिछाया था, उसमें अब कुत्ता फंस गया है।

Reported by: Sakshi Bansal

Bhopal : उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए ने आतंक मचा रखा है। भेड़िए अबतक कई लोगों को निशाना बना चुके हैं जिसके बाद कम से कम पांच भेड़ियों को कैद किया जा चुका है। उसकी तरह अब भोपाल में भी खूंखार जानवर ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। भोपाल के बैरागढ़ इलाके में सियार की दहशत फैली हुई है। हालांकि, उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने जो जाल बिछाया था, उसमें अब कुत्ता फंस गया है।

ये घटना भोपाल में बैरागढ़ इलाके के बोरवन की बताई जा रही है जहां वन विभाग ने सियार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। बीते कई दिनों से सियार ने लोगों की नाम में दम कर रखा था। ये इस हद तक बढ़ गया था कि लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई थी।

सियार को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा, फंस गया कुत्ता

सामने आई जानकारी की माने तो, बैरागढ़ इलाके में बड़ी झील में पानी बढ़ने के चलते जंगल के बड़े इलाके में भी पानी भर गया है। इससे जानवर रिहायशी इलाके में आ गए हैं और आतंक मचा रहे हैं। इस इलाके में अब करीब आठ सियार घूम रहे हैं जिन्हें पकड़ने के लिए कवायद तेज हो गई है।

सियार के खुल्लम-खुल्ला रिहायशी इलाके में घूमने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत मच गई है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद लोगों में सियार का डर बुरी तरह बैठ गया। जब इसके बारे में वन विभाग को सूचित किया गया तो उन्होंने सियार को पकड़ने के लिए दो ट्रैप कैमरे और दो पिंजरे लगा दिए थे। 

पिंजरे से बाहर निकलने की कोशिश करता दिखा कुत्ता

हालांकि, अब ऐसा पता चला है कि जो पिंजरा सियार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने सेट किया था, उसमें दरअसल एक कुत्ता फंस गया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें काले रंग का कुत्ता पिंजरे से बाहर निकलने की कोशिश करता दिख रहा है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़ेंः बहराइच में खून का प्यासा भेड़िया हुआ और खतरनाक, महिला को चारपाई से नीचे घसीटा और फिर..., VIDEO

Updated 15:39 IST, September 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.