Download the all-new Republic app:

Published 15:00 IST, August 27th 2024

शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की बर्बर कार्रवाई, नेता विपक्ष शुभेन्दु अधिकारी का दावा

इसके पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने नबन्ना भवन तक पैदल मार्च निकालकर रहे हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की बर्बर कार्रवाई, नेता विपक्ष शुभेन्दु अधिकारी का दावा | Image: Video Grab/ANI

पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Opposition Leader Suvendu Adhikari) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पुलिस (Police) ने कोलकाता (Kolkata) और हावड़ा (Howra) में नबन्ना (Nabanna) अभिजन रैली में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने वालों पर बर्बर कार्रवाई (Vandal action) का सहारा लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार द्वारा बर्बरता नहीं रोकी गई तो पश्चिम बंगाल को ठप (Stop) कर दिया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं (Media Reporters) से कहा, 'पुलिस संतरागाछी में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार कर रही है, हावड़ा ब्रिज पर छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है, कॉलेज स्ट्रीट पर उन पर लाठीचार्ज कर रही है। कृपया इस बर्बरता को तुरंत रोकें।' अधिकारी ने कहा, 'अगर पुलिसिया दमन तुरंत नहीं रोका गया तो हम (BJP) कल पश्चिम बंगाल को ठप कर देंगे।'


ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के बाद मचा घमासान

आपको बता दें कि इसके पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने नबन्ना भवन तक पैदल मार्च निकालकर रहे हैं। छात्र इस मार्च के दौरान पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है। पुलिस ने नहत्थे छात्रों पर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।  


आंदोलन से पहले बढ़ाई गई नबन्ना की सुरक्षा

नबन्ना आंदोलन शुरू होने से पहले ही पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छात्रों के प्रदर्शन से पहले ही पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए यहां पर छ हजार से भी ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इस प्रदर्शन के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस पूरे आंदोलन में 'नबन्ना' क्या? है ये हर कोई जानना चाहता है पूरे देश में नबन्ना आंदोलन को लेकर चर्चा है। तो आइए हम आपको बताते हैं नबन्ना के बारे में छात्र क्यों नबन्ना की ओर बढ़ रहे हैं।


नबन्ना क्या है?

नबन्ना पश्चिम बंगाल के हावड़ा में स्थित एक इमारत का नाम है। पश्चिम बंगाल में प्रदेश के सचिवालय की इमारत को नबन्ना भवन के नाम से जाना जाता है। छात्रों ने अपने प्रदर्शन के दौरान इस पूरे इलाके की घेरेबंदी की बात कही है। पश्चिम बंगाल सरकार ने छात्रों के आंदोलन को देखते हुए सचिवालय की सिक्योरिटी बढ़ाकर पूरे इलाके की किलेबंदी कर दी है। नबन्ना नीले और सफेद रंग की एक 14 फ्लोर की बिल्डिंग है जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार का कार्यालय है। इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दफ्तर है और इसकी तेरहवीं मंजिल पर गृह सचिव का दफ्तर है। वहीं गृह विभाग का दफ्तर इस इमारत में चौथे और पांचवें फ्लोर पर है। 

(इनपुट - भाषा)

 

यह भी पढ़ेंः बसपा की फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं मायावती, आकाश आनंद का भी कद बढ़ा

 

Updated 15:00 IST, August 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.