Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:28 IST, August 26th 2024

Thane News:ड्रेसिंग रूम में कपड़े चेंज कर रही थीं महिला, शख्स ने छिपकर बनाया वीडियो, मचाया शोर तो...

महिला ने एक व्यक्ति को ड्रेसिंग कक्ष के एक छोटे-से छेद के जरिए अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते हुए देखा।

कपड़े बदल रही महिला का बनाया वीडियो | Image: Freepik

Thane News: ठाणे में आभूषण की एक दुकान के ड्रेसिंग कक्ष में एक महिला कर्मचारी की कपड़े बदलते हुए कथित तौर पर वीडियो बनाने के लिए एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना 23 अगस्त की रात की है जब महिला ने चितलसर इलाके में स्थित दुकान में अपनी ड्यूटी खत्म की। उसे लगा कि कोई उसे देख रहा है और उसने एक व्यक्ति को ड्रेसिंग कक्ष के एक छोटे-से छेद के जरिए अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते हुए देखा।

इसके बाद महिला ने शोर मचाया और ड्रेसिंग कक्ष से बाहर निकल गयी तथा दूसरे कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। घटना के बाद आरोपी प्रतीक म्हात्रे किसी तरह फरार हो गया। पुलिस यह जांच कर रही है कि म्हात्रे कर्मचारी है या कोई ग्राहक है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 77 (ताक-झांक) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: UP: सुलतानपुर में खेत में पड़ा मिला लापता व्यापारी का शव, गला रेतकर हत्या की आशंका

 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:28 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.