Published 12:36 IST, August 28th 2024
ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने ठाणे से उत्तराखंड सामग्री नहीं पहुंचाई, मामला दर्ज
पुलिस ने ठाणे से उत्तराखंड भेजी गई 5.50 लाख रुपये की सामग्री की आपूर्ति नहीं करने के आरोप में एक ‘ट्रांसपोर्टर’ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने ठाणे से उत्तराखंड भेजी गई 5.50 लाख रुपये की सामग्री की आपूर्ति नहीं करने के आरोप में एक ‘ट्रांसपोर्टर’ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को जिम के उपकरण और घरेलू सामान भेजा गया था।
शिकायत में कहा गया है कि यह सामग्री ठाणे जिले के भिवंडी से ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से उत्तराखंड भेजी गई थी। एक महीने से अधिक समय पहले भेजने के बावजूद यह गंतव्य तक नहीं पहुंची।
वागले एस्टेट थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सोमवार को ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 (2) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida News: बादलपुर के पास सड़क हादसे में घायल हुए शख्स की मौत, ट्रक ने मारी थी टक्कर
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:36 IST, August 28th 2024