पब्लिश्ड 13:56 IST, October 24th 2024
Pune: पानी की टंकी गिरने से तीन श्रमिकों की मौत, 7 घायल
Pune: पुणे में पानी की टंकी गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई है।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:
Unsplash
Pune : महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवड शहर के भोसरी इलाके में उस वक्त हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे।
पिंपरी चिंचवड के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी ने कहा, ‘‘प्रतीत होता है कि पानी के दबाव के कारण टंकी फट गई, जिससे वह ढह गई।’’
उन्होंने बताया कि पानी की टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में फंस गए।
अधिकारी ने बताया, ‘‘तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 13:56 IST, October 24th 2024