Download the all-new Republic app:

Published 10:45 IST, December 8th 2024

Tiger Cubs Died: सिलीगुड़ी बंगाल सफारी में बाघ के 3 शावकों की मौत

Tiger Cubs Died: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी बंगाल सफारी में बाघ के तीन शावकों की मौत हो गई है।

Follow: Google News Icon
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Tiger Cubs Died: पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी में बाघ के तीन शावकों की उस समय मौत हो गई जब उनकी मां ने उन्हें मुंह में रखकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते समय गलती से उनकी गर्दन पर काट लिया। प्राणी उद्यान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकार दी।

पश्चिम बंगाल प्राणी उद्यान प्राधिकरण के सचिव सौरव चौधरी ने बताया कि बाघिन ‘रिका’ के पिछले सप्ताह जन्मे शावकों की श्वास नली में उस समय छेद हो जाने के कारण मौत हो गई जब बाघिन उन्हें अपने मुंह में रखकर एक स्थान से दूसरे स्थान लेकर जा रही थी।

दो शावकों की मौत बृहस्पतिवार रात को हुई, जबकि शुक्रवार को एक और शावक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से बाघिन सदमे में प्रतीत हो रही है, जो उसके व्यवहार से स्पष्ट है।

उन्होंने कहा, “यह बाघिन द्वारा गले पर गलत जगह से पकड़ने के कारण शावकों की मौत होने का मामला है। हम भविष्य में और अधिक सावधानी बरतेंगे।”

ये भी पढ़ें: Mokshada Ekadashi 2024: कब है मोक्षदा एकादशी? इस दिन करें मां लक्ष्मी के 108 नामों का जाप

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:45 IST, December 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.