पब्लिश्ड 11:46 IST, September 1st 2024
गोवा घूमने आए शख्स को रेप केस में फंसाने की धमकी देते हुए ऐंठे पैसे, 2 महिला समेत तीन गिरफ्तार
महिलाएं देह व्यापार गिरोह की सदस्य के तौर पर शख्स से मिलीं और फिर उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने की धमकी देते हुए उससे पैसे ऐंठे।
- भारत
- 1 min read
Goa News: गोवा के पोरवोरिम में पंजाब के एक पर्यटक से पैसे ऐंठने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने आरोपियों की पहचान मुंबई निवासी बबीता रमेश उपाध्याय, पश्चिम बंगाल निवासी सुतापा बनर्जी और स्थानीय निवासी दीपक सालगांवकर के रूप में की।
उन्होंने बताया, ‘‘तीनों को सागर अंसारी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया, जिसने आरोप लगाया है कि उसे और उसके दोस्त को 30 अगस्त को आरोपियों के बैंक खातों में 20,000 रुपये हस्तांतरित करने के लिए मजबूर किया गया था। हमने कलंगुट में सलगांवकर द्वारा इस्तेमाल की गई कार का पीछा किया और बाद में अंजुना से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।’’
अधिकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं देह व्यापार गिरोह की सदस्य के तौर पर अंसारी से मिलीं और फिर उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने की धमकी देते हुए उससे पैसे ऐंठे।
यह भी पढ़ें: वो चीखती-चिल्लाती रहीं, पीटता रहा मनचला... बीच सड़क पर रोककर लड़कियों से मारपीट, 2 आरोपी गिरफ्तार
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 11:46 IST, September 1st 2024