Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:43 IST, October 25th 2024

Odisha में चक्रवाती तूफान Dana के दस्तक देने की प्रक्रिया शुरू: मौसम विभाग

Cyclone 'Dana': मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के दस्तक देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ | Image: PTI

Cyclone 'Dana': ओडिशा में भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार रात को शुरू हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया के शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है।

तटीय जिलों भद्रक, केंद्रपाड़ा, बालासोर और निकटवर्ती जगतसिंहपुर जिले में हवा का वेग अचानक बढ़ गया जिसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई और चक्रवात के प्रभाव से बहुत भारी बारिश हुई। राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय में भी पेड़ों के उखड़ने की खबरें मिली हैं।

अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, हालांकि चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया एक घंटे से अधिक समय पहले ही शुरू हो गई थी।

आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तूफान पिछले छह घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे के वेग से उत्तर-उत्तर पश्चिम की दिशा में बढ़ा और फिर केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका और भद्रक के धामरा के बीच पहुंचा। हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इसकी शुरुआत चक्रवाती परिसंचरण के कारण बने बाहरी बादल के आवरण के प्रवेश के साथ हुई। प्रक्रिया शुक्रवार सुबह तक जारी रहेगी।’’

उन्होंने बताया, ‘‘यह प्रणाली पारादीप स्थित डॉपलर मौसम रडार की सतत निगरानी में है।’’

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आसन्न तूफान से निपटने के लिए ओडिशा सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने तटीय जिलों के निचले इलाकों में स्थित उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से लगभग 5.84 लाख लोगों को पहले ही निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।

इस बीच, आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि जिस क्षेत्र से तूफान आया है, वहां शुक्रवार सुबह तक लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। उन्होंने कहा कि तूफान के प्रभाव से समुद्र में उठने वाले ज्वार के कारण लहरें भी तेज हो गई हैं। केंद्रपाड़ा, बालासोर और भद्रक जिलों में खगोलीय ऊंचाई से दो मीटर ऊपर तक लहरें उठ सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पांच से छह घंटे चलेगी।

महापात्रा ने कहा कि यह प्रणाली बनी रहेगी और शुक्रवार को भीषण चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा तथा राज्य में आगे की दिशा में बढ़ जाएगा। चक्रवात के कारण अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 25 अक्टूबर तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी। बालासोर, मयूरभंज, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर क्योंझर, जाजपुर, कटक और ढेंकनाल, खुर्दा और पुरी जिले के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (21 सेंटीमीटर से अधिक) होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: घरेलू बाजारों में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट, सेंसेक्स इतने अंक रहा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 11:43 IST, October 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: