पब्लिश्ड 10:48 IST, October 21st 2024
आतंकी हमले J&K में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण से भारत को नहीं रोक सकते: खरगे
Jammu and Kashmir: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि आतंकी हमले जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण से भारत को नहीं रोक सकते हैं
- भारत
- 1 min read
Jammu and Kashmir : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि इस तरह की हिंसा जम्मू-कश्मीर में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण से भारत को नहीं रोक सकती।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हो गयी।
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए उस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें एक डॉक्टर और कई श्रमिक मारे गए हैं। लक्षित हिंसा का यह अमानवीय और घृणित कृत्य जम्मू-कश्मीर में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण से भारत को रोक नहीं पाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक राष्ट्र के रूप में, हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक साथ हैं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 10:48 IST, October 21st 2024