Download the all-new Republic app:

Published 13:42 IST, October 10th 2024

Guwahati: गुवाहाटी में ‘स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग’ प्रणाली का अनावरण

Guwahati: गुवाहाटी में ‘स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग’ प्रणाली का अनावरण किया गया।

Follow: Google News Icon
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik

Guwahati: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुवाहाटी में ‘स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग’ प्रणाली के पहले चरण का अनावरण किया।

हिमंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि 83.96 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की जाने वाली स्ट्रीट लाइट का नियंत्रण और निगरानी केंद्रीय स्तर पर की जाएगी जिससे नागरिकों की सुरक्षा और कुशल ऊर्जा उपयोग सुनिश्चित होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘गुवाहाटी को रोशन करना है। त्योहारों का मौसम शुरू होते ही मैंने गुवाहाटी शहर के लिए स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग प्रणाली के प्रथम चरण का लोकार्पण किया।’’

शर्मा ने बताया कि लगभग 1,000 सड़कों पर 11,000 एलईडी लाइट लगाई गई हैं। ‘स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग’ प्रणाली में रिमोट मॉनिटरिंग और नियंत्रण, मध्य रात्रि के बाद ऑटो-डिमिंग और त्वरित कार्रवाई करने के लिए वास्तविक समय ट्रैकिंग की सुविधा है।

ये भी पढ़ें: UP: खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, 3 की मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:42 IST, October 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.